पियारे भारतीयो।
हमारे जीवन का आधार किसान का पैदा किया हुआ शुद्ध और ताकतवर अन्न ,शुद्ध पानी और शुद्ध हवा पर निर्भर करता है,यानि शुद्ध प्रकृति पर आधारित है। यह मंदिर, गुर्दवारे,मस्जिदें और गिरजे तो हमारे अशांत मन को शांत करने के लिए एक साथ में बैठ कर मेडिटेट करने के लिए अपने ही बनाए हुए अपनी सुविधा की विवस्था के लिए सोशल स्थान हैं, इन की शुद्धता रखना और इनकी इज़त करना तो हमारा फरज है पर इन में अपने आप में कोई ख़ास सुप्रीम शक्ति नहीं है।सुप्रीम शक्ति तो हर जगह ही धरती और खुले आकाश के बीच में वियापक है।
No comments:
Post a Comment