देश के धन और दौलत की लूट का किस्सा ।
देश में धन और दौलत हमेशा उतना ही रहता है,पर कुछ बेईमान,ठग किसम के लोग इस धन और दौलत को बे तहाषा प्रॉफिट करके, इनकम टैक्स की चोरी करके और सरकारों की मिली भगत से, पूँजी पति और सरमाएदार बन जाते हैं जैसे अम्बानी,अडानी,टाटा, बिरला,सिंघानिया आदि, कंपनी के लोग हैं,जिन में से कुछ अच्छे किसम के टाटा जैसे लोग चैरिटी की शकल में देश की सेवा में लोटा देते हैं पर दुसरे लालची किसम के लोग इस धन को ब्लैक मोनी की शकल और बेईमानी के धन्दों में लगाते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment