भारत के जीवन का आंदोलन।
भारत का समाज आज दो हिस्सों में बंट गया है। एक है बहुत अमीर कॉर्पोरेट घराने,सरमाएदार,कॅपिटलिस्ट्स,ठग और बेईमान लोग जो सिर्फ सारे देश के १ %लोग ही होंगे और दुसरे हैं किसान,मजदूर,दुकानदार,और बेरोजगार और गरीब लोग जो कि ९९ % हैं। आदमी अमीर,अपनी जरूरत से जियादा अपनी झूठी शान और शौकत के लिए बेईमानी के जुलम से मुनाफा करने से ही बनता है और कोई साधन नहीं है,जिस से दुसरे लोग गरीब होते जाते हैं। मुनाफा खोरी पर बेईमान सरकारों का कोई नियंतर नहीं होता बल्कि उन को गलत फण्ड देने के लिए यह सभ करने के लिए खुली छूट दी जाती है ,जैसे कि आज कल की आरएसएस और बीजेपी की मोदी सरकार कर रही है।
No comments:
Post a Comment