Sunday, November 29, 2020

DHAN KA BANTWARA.

 धन का बंटवारा। 

भारत की सभी मुश्किलों का हल जीवन के लिए जरूरत की चीजें की पैदाइश और धन के सही साइंटिफिक बंटवारे पर निर्भर करता है। आज सरकार के पास इन दोनों पक्ष के पहलुओं को कण्ट्रोल करने का कोई साधन नहीं है ,कियुँकि यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हक़ की सरकार है आम जनता के हक़ की नहीं है इस को तो पलट देना ही सभ से बड़ा हल है। आज देखो इन पूजीपतियों के पास ही देश का ८० % सरमाया है बाकी जनता सिर्फ २० % पर  भूखी मर रही है। 




 

   

 

No comments:

Post a Comment