ई वी एम् के पाप का पेड़।
जिस ई वी एम् के पाप के पेड़ की जड़ें मनुवादी,ब्राह्मणवादीऔर हिन्दुत्वादी आरएसएस में हैं ,जिस का तना पूँजी पतियों और सरमाएदारों का है और दो टेहणों में बंटा बीजेपी और कांग्रेस की पोलिटिकल पार्टियां है वह अब सूख कर मरने के नज़दीक आ गया है। आओ इस इंक़लाब के जरिये सच्ची डेमोक्रेसी और बाबा साहिब के सपनों के संविधान का सोशलिस्ट मूलनिवासी भारत का पेड़ लगाएं और इस देश को धरम,अन्धविश्वाश और जाती रहित एक साइंटिफिक सोच वाला समृद्ध,सूंदर,सेहत, पढ़ा,लिखा, शांतमई और खुशियों वाला देश बनाएं।
No comments:
Post a Comment