Sunday, December 6, 2020

ANDHI AUR BEHRI FASCIST RSS AUR BJP.

 अंधी और बेहरी  फ़ासिस्ट आरएसएस और बीजेपी। 

मोदी की सरपरस्ती में आरएसएस और बीजेपी की अंधी और बेहरी  फ़ासिस्ट सरकार, भारत के भगवान् किसान [कृष्ण] का निरादर करने और देश के सभ से बड़े बेईमान,मुनाफा खोरों और सरमाएदारों के तलवे चाटने पर लगी हुई है और भारत को पूरी तरह से नष्ट करने पर तुली हुई है।भारत के सभी वर्ग के इंसानों उठ जाओ,खड़े हो जाओ ,जाग जाओ और इस अपने जीवन को बेहतर,समृद्ध, सूंदर,सुखी,ख़ुशी और आनंदित बनाने के इंक़लाब को और अपने जीवन की रक्षा और फ़िक्र करने वाली नई सर्कार को देश में स्थापित करने के लिए कामयाब करो।   





No comments:

Post a Comment