Sunday, December 13, 2020

MERA KHOON AUR BAAHAR KE OXYGEN KA MILAAN.

 मेरे  खून और बाहर के ऑक्सीजन का मिलान।   

मेरा खून है, मेरा  सभ से कीमती धन और दौलत,

जो बनता है मेरे जीने का कारन,मेरे ऑक्सीजन से मिल कर,मेरे जीवंत होने की बदौलत। 

यही खून मेरा क्रोध,मेरा बचाओ और  इंक़लाब बनता है, जब इस पर जबरो तुलम का प्रहार होता है,

यही खून शांति,संतुष्टि, आनंद और परम आनंद  का कारन बन जाता है, जब यह,इसकी जियादा गर्मी,इसका उबाला छोड़ कर,बे फ़िक्र हो कर,ठंडा हो कर, आराम से बैठ जाता है। 

    


No comments:

Post a Comment