Wednesday, December 9, 2020

BHARAT KE TAXON SE DIYE GAE DHAN KA ,SARKAR DAWARA,DURUPYOG.

 भारत के टेक्सों से दिए गए धन का, सरकार दवारा, दुरूपयोग ।  

भारत के निकम्मे पी एम् मोदी दवारा हज़ारों करोड़ रूपए अपनी एडवेर्टाइजमेंट और ऐश परस्ती पर खरच करने का कोई हक़ नहीं है। यह सिर्फ आम लोगों के बेहतर जीवन में बढ़ोतरी करने के लिए होता है जो बिलकुल भी नहीं किया जा रहा है,बल्कि लोगों को सर्कार के आम जनता को दबा कर रखने के लिए और अपने गलत कानून मनवाने के लिए पुलिस के इंतजामों पर किया जा रहा है। ऐसे निज़ाम जिस का आम लोगों की बजाए पूँजी पतियों और सरमाएदारों और सिर्फ एक ही मनुवादी धरम हिंदुत्व  के लिए ही यह आरएसएस और बीजेपी की सरकार बनी है,जिसको जल्दी से जल्दी निपटारा करके एक अच्छे पढ़े लिखे बुद्धिजीवियों की आम जनता के जीवन को बेहतर बनाने वाली साइंटिफिक सरकार को  बनाने की जरूरत है।      




















No comments:

Post a Comment