Tuesday, December 1, 2020

VASTVIKTA.

 वास्तविकता। 

कुदरत की सभी शक्तियों का भारत को भरभूर आशीर्वाद है।  आज की वास्तविकता असल में हर भारतीय के  जीवन की अनंत मुश्किलों को बुद्धि और संघर्ष से जीत कर अपने जीवन को सेहतमंद,पढ़ा लिखा,काम और रोजगार की म्हणत करने वाला,घर बार वाला,गाडी वाला,अपनी किस्मत का आप मालिक बनने और सूंदर-ख़ुशी-आनंद  वाले  मुहाल में साइंटिफिक तरीके से  जीने वाला देश बनाने  का संघर्ष है। इन झूठे,गंदे,नॉन साइंटिफिक और अति पुराने और फेल हो चुके हिंदुत्व के विचारों वाली मोदी,आरएसएस और बीजेपी सरकार को हमेशा के लिए दफ़न करना ही इस मुद्दे का हल है।   



No comments:

Post a Comment