Friday, December 25, 2020

YEH BHARAT KI JANTA KA ANDOLAN.

 यह भारत की जनता का आंदोलन। 

यह भारत की उस जनता का आंदोलन है जो कनक,मकई,चावल,चना,जवार,बाजरा,दालें, सब्जियां और फल  से बनाए भोजन को खा कर जीता है। जो भी मार्किट में इन वस्तुओं का रेट होगा इन सभी खाना खाने वालों को प्रभाव करेगा। इस तरह यह १०० % भारत के हर वर्ग के लोगों को प्रभावित करेगा। भारत की मौजूदा सरकार ने यह तीन किसानों के खिलाफ और अम्बानी और अडानी के फायदे के लिए कानून ला कर इन खाने की वस्तुओं की इन पूंजीपतियों और सरमाएदारों दवारा मन चाहे रेट बढ़ाने के लाइसेंस दे दिए हैं, जो इन वस्तुओं की पैदावार करने वाले इन किसानों और दुसरे इन वस्तुओं के कंस्यूमर लोग सभ को लूटने और नुक्सान  करने वाले हैं और देश के गरीबों को और गरीब और अमीरों को और अमीर बनाने वाले हैं। 

No comments:

Post a Comment