इंसान।
इंसान अपनी विद्या से चतुर,चेतन,बुद्धिमान और विद्वान् बन सकता है और अपनी मेहनत से अमीर हो सकता है पर भगवान् नहीं हो सकता ,हाँ भगवान् की शक्ति का वाहक जरूर बन सकता है और अपनी वैलनेस के लिए इस्तमाल कर सकता है ,जैसे बन्दूक गोली चलाने की और दूर तक ले जाने की वाहक है। इस से जियादा कुछ नहीं |
No comments:
Post a Comment