मोदी/बीजेपी के किसान विरोधी कानून।
मोदी/बीजेपी ने तीन किसान विरोधी कानून पार्लियामेंट और राज्य सभा से जल्दी जल्दी में गैरकानूनी तौर पर पास करवा कर प्रेजिडेंट से भी जल्दी से पास करवाके कानून बना दिए हैं। इस जल्दबाजी और गैर कानून बाजी का कारन सिर्फ इतना ही है कि यह कानून भरषट मोदी के गुजराती दोस्त कॉर्प्रॉटे सेक्टर अम्बानी और अडानी के लिए हैं तां जो वह इन कानूनों के जरिये किसानों और उनकी जमीनों पर आसानी से काबिज हो सकें । सारे मजदूर संगठनों, इस सी ,इस टी,और ओ बी सी और बामसेफ को भी चाहिए कि इस देश विरोधी बेईमान,भरषट और गैर कानूनी बनी हुई सरकार को उखाड़ फेकने के लिए २६-२७ नवंबर को दिल्ली में हो रहे आंदोलन में ई वी एम् और दुसरे एहम जीवनी मसलों के लिए हुम् हुमाके साथ दें और अपने मकसद में कामयाबी पाएं।
No comments:
Post a Comment