भारत की मौजूदा लड़ाई।
भारत की माजूदा लड़ाई,कोई सिर्फ किसानों की लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई एक ऐसी सरकार से है जो मनुवादी, ब्राह्मणवादी और हिन्दुत्वादी विचारधारा की आरएसएस और बीजेपी की है जिन का भारत की आज़ादी में कोई योगदान नहीं है बल्कि यह लोग अंग्रेजों के पिठू रहे हैं और जो भारत के सभी अलप संख्यक धर्मों से नफरत करती है और भारत को सिर्फ हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहती है। यह लोग अब भारत पर नॉन डेमोक्रेटिक तरीके से और बेईमानी से राज कर रहे हैं,देश की अकनॉमी को इन्होंने बुरी तरह नष्ट कर दिया है,जीडीपी को २४ %माइनस पर ला दिया है,देश पर कर्ज़ा कई गुना जियादा बढ़ा दिया है,बेरोजगारी को भी कई गुना जियादा कर दिया है,लोग बुरी तरह बेकार हैं और भूखे मर रहे हैं,ऊपर से कोविद इनसे कण्ट्रोल नहीं हो रहा है ,मौतें बढे जा रही हैं। देश के सभी प्रोफिटमेकिंग अदारों को इन्होने सस्ते में प्राइवेट हाथों में बेच दिया है और उनसे दलाली खा ली है। इस लिए यह मौजूदा लड़ाई सभी दुखी आम जनता,किसान,मजदूर,छोटा वापारी,गरीब और सरमाएदारों,कॉर्पोरेट घरानों,इंडुस्ट्रीयलिस्टों और इनके बेईमान दलाल बीजेपी सरकार के बीच की है,जिन को फेंक हटाना फ़ौरन जरूरी हो गया है।
No comments:
Post a Comment