इंसान का सभ से बड़ा डर।
इंसान के मन में सभ से बड़ा डर, भगवान् का डर ,ब्राह्मणों,पुजारियों, धार्मिक लीडरों और बाबाओं ने मिल कर अपनी पोलिटिकल पावर को पाने के लिए पाया हुआ है,तभी तो आज यह आरएसएस और बीजेपी वाले अपनी पोलिटिकल पावर को पाने और इस को जिन्दा रखने के लिए खुद भगवान के डर से बे खौफ हो कर, तरह तरह के षड यंत्र घड रहे हैं और हिंदुत्व और हिन्दू राष्ट्र को मुदा बना कर दुसरे लोगों को धरम और भगवान राम के नाम का मंदिर बनाने पर बेवकूफ बनाकर , भारत पर राज करते जा रहे हैं और भारत को नष्ट करते जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment