ताकत।
इंसान की सभ से बड़ी ताकत उसकी इकनोमिक ताकत और शरीरिक ताकत या वेलनेस होती है। इसी तरह किसी देश की ताकत उसकी इकनोमिक ताकत और उसकी जीवन शक्ति की ताकत होती है। अगर आज हम भारत की ताकत का विश्लेषण करते हैं तो पता लगता है की भारत का खज़ाना खली पड़ा है, कर्ज़ा आस्मां छूह रहा है और जीडीपी २४ % माइनस पर है ,ऊपर से कोरोना से धड़ा धड़ लोग मर रहे हैं,तो भारत की ताकत पिछले ६ सालों में कहाँ चली गई है ? देश के सारे अच्छे अच्छे प्रॉफिट दे रहे रिसोर्सेज कॉर्पोरेट्स के प्राइवेट हाथों में बेच दिए गए हैं।बेरोजगारी कई गुना बढ़ गई है। देश को बुरी तरह कंगाल कर दिया है इस आरएसएस/बीजेपी की मोदी सरकार ने, जो अब शायद ५० साल लग जाएंगे पहले वाली विवस्था में आने के लिए।भारत के लोग कितने लाचार नज़र आ रहे हैं जो ऐसी विवस्था करने वाली कोर्रप्ट, बेकार, निकम्मी सरकार को बर्दाश्त कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment