आरएसएस का निशाना सिर्फ हिन्दू राष्ट्र।
यह मनुवादी,ब्राह्मणवादी,यूरेशियन विदेशी और आतंकवादी आरएसएस का निशाना भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना ही है जिस के लिए इस ने आरएसएस के गुंडों की आर्मी बनाई हुई है। नरिंदर मोदी को इस हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए ही इसने पी एम् बनाया है जो दिन रात भारत की इकॉनमी को नष्ट करके,प्रॉफिट मेकिंग अदारों को परिवटाइज करके और कोई देश के लिए तरकी आफ़ता काम ना करके देश को गरीब,भूखा,पियासा और नंगा करके भारत के लोगों की कमर तोड़ रहा है। अंग्रेज तो चले गए ,पर अंग्रेजों से भी भियानिक भारत के दुश्मन,यह यूरेशिया से आए विदेशी ब्राह्मण [काले अंग्रेज] हैं जो यहां के मूलनिवासियों के भारत को नष्ट करने पर लगे हुए हैं ,जिस किरिया में मोदी जी ने ईस्ट इंडिया कंपनी की ही तरह बैंकों के चोर लुटेरों के ग्रुप को पहले ही बाहरले देशों में सेटल करवा दिया है। भारत के मूल निवासी इस असलियत को कियूं नहीं पहचान रहे हैं और एक जुट हो कर इस काले अंग्रेजों की सरकार को इंक़लाब के दवारा, कियूं नहीं उखाड़ पा रहे हैं और देश को लूटने दे रहे हैं,जरूर मूलनिवासियों में भी कहीं ईमानदारी की कमी लगती है।
।
No comments:
Post a Comment