Thursday, November 12, 2020

RSS AUR BJP KA HIDU RASHTAR AGENDA .

 आरएसएस और बीजेपी का हिंदू राष्ट्र एजेंडा। 

पंजाब में जियादा तर  किसान सिख हैं। मोदी बीजेपी दवारा, जो किसानों के लिए उनकी जमीनों और पैदायश पर अम्बानी और अडानी जैसे सरमाएदारों को काबिज करने के लिए, तीन काले क़ानून लाए गए हैं,यह असल में पंजाबी सिखों को हिंदुत्व के अधीन गुलाम  करने  की प्रतिकिरिया है। पंजाब के किसान तो अपने हकों की रक्षा करने के लिए सड़कों पर निकले हुए हैं और संघर्ष कर रहे हैं ,पर आरएसएस और बीजेपी के गुंडे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और पंजाब की दूसरी यूनिवर्सिटीयोन में आरएसएस के वाईस चांसलर लगाने में और उनके लिटरेचर हिंदुत्व में बदलने में लगे हुए हैं। इन आरएसएस वालों को  सभ से जियादा खतरा सिर्फ पंजाबी सिखों से है जिन को कुचलने की कोशिश हो रही  है।        


   

No comments:

Post a Comment