किया भगवान् को किसी ने देखा है ?
जो भी कहते है हैं हाँ ,सभ झूठ है।
कियुँकि भगवान् तो नजर ही नहीं आते वह तो महसूस ही किये जाते है।
वह तो हमारे अंदर हर तरह की किरिया करते महसूस होते हैं,
और वह तो हमारे स्वास में आते जाते,और आँखों में दृष्टा बन के बैठे।
उन्हें तो तलवार भी नहीं काट सकती,
और अपनी मुठी में भी नहीं पकड़ सकता।
No comments:
Post a Comment