युद्ध और पोल्लुशण।
इस पावर और धन की शुह्रत के भूखे पोलिटिकल लोगों ने इस सूंदर पृथ्वी को नष्ट करने के कई मंसूबे बना रखे हैं। इन राक्षिश परिवर्ती के लोगों ने, इस पृथ्वी की मानवता को एक बार नहीं,बल्कि कई बार नष्ट करने के परमाणु यंतर तैयार कर रखे हैं। इस पृथ्वी को बचाने, संवारने और जियादा सूंदर बनाने की बात तो किया करनी थी,लेकिन इस के उलट इस को तबाह करने में लगे हुए हैं,चाहे युद्धों से या पोल्लुशण से। भगवान् ने पता नहीं इन की बुद्धि कैसी बनाई है ,कि इन को अपनी पावर के नशे में चूर कुछ भी होश नहीं है,यह हमेशा कोई ना कोई मानवता के विरुद्ध षड यंतर तैयार करते रहते हैं,इनको शांत मई जिंदगी पसंद ही नहीं है,सिर्फ इनको अपने बनाए हुए शास्त्रों का इन युद्धों में इस्तमाल कराना है और इन को बेच कर बहुत सारा धन कामना है पृथ्वी या मानवता जाए भाड़ में ,इन को कोई फ़िक्र नहीं है।
No comments:
Post a Comment