अमेरिका की खूबियां।
अमेरिका की अंदरूनी विवस्था बहुत ही शुद्ध वातावरण,सफाई पसंद,क्वालिटी और खूबसूरति की है। मार्केट्स बड़े बड़े स्टोर्स की शेप में हैं, सिर्फ मेडिकल बहुत मेहेंगी है जो इन्सुरांसस के जरिये ही चलती है,बाकी सभ नार्मल है। हर जगह कम्युनिटीज में बने बनाए स्टैण्डर्ड डिज़ाइन के लकड़ी से बने ब्यूटीफुल घर मिलते हैं,जिन में जीवन की सभी सहूलतें होती हैं। स्विमिंग पूल भी अपना बनवा सकते हैं। हर घर में दो से लेकर चार तक कारें होती हैं ,कियुँकि कहीं भी इवन मार्किट भी जाना हो तो कार में ही जाना पड़ता है ,छोटी दुकानों का यहाँ सिस्टम नहीं है,बड़े स्टोरों से ही जिन्हों में सभी चीजें होती हैं मिलती हैं। सभी लोग अपने आप में मस्त हैं और एक दुसरे से क्रॉस होते हुए भी शुभ कामनाओं से खुश हो कर मिलते हैं। सैर करने के लिए हर सड़क के दोनों तरफ पक्की सीमेंटेड ६ फुट से ८ फुट तक की फूटपाथस होती हैं। बहुत ही सूंदर और हर तरफ शांत और खुश नुमान वातावरण है। हर चीज और विवस्था इन आर्डर और कानून के मुताबिक चलती है। कोई किसी किसम का कोई डर नहीं है। सभ से बड़ी बात यह है कि कहीं भी आपको खुले आवारा कुत्ते या पशु देखने को नहीं मलते हैं। पशु तो गाँव के इलाके में ही चारों तरफ तारें या दीवारें बना कर रखे होते हैं ,लेकिन कुत्तों,बिल्लियों,खरगोश वगैरा यानि पालतू जानवरों के यह लोग बहुत शौक़ीन हैं और इन को अपने बच्चों की तरह ही देख भाल करते हैं। घूमने और सैर करने के लिए थोड़ी थोड़ी दूरी पर बड़े बड़े ब्यूटीफुल ग्रीन और फूलों वाले पार्क,और झीलें बनी हुई हैं।
No comments:
Post a Comment