में कौन हूँ ?
में सारे यूनिवर्स की प्रेम की रेडिएशन हूँ,
हवा हूँ और बादलों की नमी हूँ।
जो तुम्हारे सभी के सवासों में रहता हूँ,
हर ऑब्जेक्ट को सहलाकर के निकल जाता हूँ,
और अपनी सुगन्धि उस के लिए बखेर देता हू।
में तो पूर्ण आज़ाद इस असिस्तव में विचरता रहता हूँ,
सभी को इस आज़ादी का आनंद मानने का आमंत्रण देता हूँ
No comments:
Post a Comment