वेद,पुराण,महाभारत,रामायण और गीता।
हिंदू धरम के सभी ग्रन्थ जैसे वेद,पुराण,महाभारत,रामायण, गीता,और ज्योतिष शासतर सभ अपना धंदा चलाने के लिए, षड आंतरकारी मन के ब्रहमानों ने ही लिखे हुए हैं। हज़ारों सालों से यह लोग आम जनता को, अपनी देवताओं और भगवानों की मूर्तियों, तस्वीरों और ज्योतिष से डरा कर और मूरख बना कर लूटते आए है। इन के धरम में कोई भी वैज्ञानिकता नहीं है। जबकि अब साइंस के आने बाद सारे इंसान के काम के लिए ऊर्जा यानि शक्ति का ही इस्तमाल किया जाता है ना कि किसी देवता या भगवान् का। यह इन का अपना धंदा चलाने के लिए बहुत बड़ा षड यंत्र था जो अब साइंस की चेतना आने से चकनाचूर हो चूका है ख़ास कर कोविद के दौरान।
No comments:
Post a Comment