Wednesday, October 13, 2021

RSS/BJP MANUWADI/POONJIWADI SARKAR.

 आरएसएस/बीजेपी मनुवादी/पूंजीवादी सरकार। 

आरएसएस /बीजेपी भारत में हिंदुत्व के नाम पर देश में एक मनुवादी/पूंजीवादी विचारधारा स्थापित करना चाहती है, जो कि किसान और मज़दूर यानि आम आदमी के जीवन को सत्यानाश करने वाली है। इस विचारधारा के सिस्टम में अमीर और अमीर और गरीब और गरीब होता जाएगा और आम आदमी का जीना बहुत मुश्किल हो जाएगा। 


No comments:

Post a Comment