भारत की पूर्ण आज़ादी।
१९४७ में देश सिर्फ अंग्रेजों से आज़ाद हुआ था लेकिन ब्राह्मण और मनुवादी आरएसएस और बीजेपी और कांग्रेस की फ़ासिस्ट,हिंसक सरकारें हैं जो एस सी,एस टी,ओ बी सी और माइनॉरिटीज [सभी मूलनिवासी] के गरीबों पर जुलम करने वाली सरकारें हैं,इनके जुलम से अभी आज़ाद नहीं हुई हैं । जब तक सभी भारत के मूलनिवासी एक साथ हो कर इस पूर्ण आज़ादी के लिए इन जुलम करनेवाली आरएसएस की ब्राह्मणों और मनुवादियों की सरकारों से नहीं लड़ते और सत्ता को अपने हाथों में नहीं लेते, कोई समाधान नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment