आरएसएस/बीजेपी की कथनी और करनी।
आरएसएस और बीजेपी जब महात्मा गाँधी की जयंती आती है तो उस पर भी फूल मालाएं पहनाते हैं और जब महात्मा गाँधी के कातिल नाथूराम गोडसे की जयंती आती है तो उस की भी पूजा करते हैं और उसके तो मदिर तक बनवाते हैं। इन की समझ में बहुत बड़ी डुअलिटी है इसी लिए घोषणा तो यह मुस्लिम/दलित प्रेम की करते हैं और साथ में ही कहीं लींचिंग या दंगे करवा देते हैं। आरएसएस को तो ट्रेनिंग ही गुंडागर्दी, दंगे करने की और टेर्रोरिज्म/जन संहार करने की दी जाती है।
No comments:
Post a Comment