भगवान् कुदरत।
भगवान् कुदरत ने किसी भी , देश के प्रबंध को चलाने के लिए और सरकार चलाने के लिए सिस्टम हमारे शरीर में दे रखा है।
हमारे सारे शरीर के सर से नीचे वाले सिस्टम को हमारा ब्रेन और नर्वस सिस्टम ही अपनी कांशसनेस/चेतना के जरिये प्रबंध और कण्ट्रोल करता है और इसकी रक्षा करता है इसको मारता नहीं और इस का विरोध नहीं करता। अगर कोई सरकार ही अपने ही लोगों को उनकी तकलीफों का हल निकालने और दुःख निपटाने के बजाए उनको ही मारना शुरू करदे तो उस देश को कौन बचाएगा ? उसका नाश तो निश्चित है कोई बचा नहीं सकता वह सरकार ही पागल हो गई है और ऐसी सरकार को बदलना फ़ौरन जरूरी हो गया है।
No comments:
Post a Comment