हिन्दू कौन ?
आरएसएस /बीजेपी के मुताबिक हिन्दू शब्द बाहर के लोगों दवारा सिंधु नदी के पार रहने वाले लोगों को कहा गया है,कियुँकि वह सिद्धू को हिन्दू बुलाते थे। यह आरएसएस/बीजेपी वाले बाहर के लोगों की बोली के मुताबिक ही कियूं अपने देश वासियों को मानते हैं,कियूं नहीं डॉक्टर बी आर आंबेडकर द्वारा लिखे गए,अपने भारतीय संविधान के मुताबिक अपने देश के लोगों को भारतीय कहा गया है तो संविधान को कियूं नहीं मानते ? कियुँकि यह आरएसएस/बीजेपी वाले ब्राह्मण लोग भी तो बाहर से आए हुए हैं जो कि अब डीएनए टेस्ट से साबित हो चूका है ,इस लिए यह लोग भारतीय संविधान के मुताबिक अपने आप को भारतीय नहीं मानते,यह अपने आप को बाहर के लोगों के मुताबिक हिन्दू ही कहलवाना चाहते हैं और पसंद करते हैं ।
Punjabi Typing Gujarati Typing Bengali Typing Urdu Ty
No comments:
Post a Comment