Monday, October 3, 2022

HAM MANUSH.

हम मनुष्य। 

हम सभी इस धरती पर पशुओं से ऐवोलुशन द्वारा परिवर्तित  हो कर, रहने वाले मनुष्य थे,पर कुछ कुदरती हालातों ने हमें हमारे बाहरी बालों और कपड़ों के पहरावे के फरक ने,और कुदरत के असहनशील थपेड़ों के डर के कारन कुदरत की पूजा और प्रार्थना पद्धतियों के फरक के कारन ने  हमें हिन्दू,मुस्लिम,सिख और ईसाई में बदल दिया जो आज इस साइंटिफिक सोच वाले वकत में भी हमारी वही हज़ारों साल पुराणी सोच पीछा नहीं छोड़ रही है। सिर्फ साइंस की एजुकेशन ही हमारा यह अगियानता का भरम और अंधापन तोड़ सकती है 



No comments:

Post a Comment