Wednesday, October 19, 2022

JEEVAN KARAM.

 जीवन करम।

जीवन में आए हो तो, जीवन को जानने के लिए इसे समझना पड़ेगा,
जीवन एक साइंटिफिक पहेली है,इस को जानने के लिए तजुर्बा करना पड़ेगा।
जीवन कुदरत का बनाया एक बहुत अनमोल नगमा है,पर अनजाना और अनसुलझा मसला है ,
हर इंसान तंदरुस्त,खुश ,आनंदित रहना चाहता है पर ऐसा हमेशा नहीं रह पाता है।
इस के पीछे अधियात्मिक साइंस,अधियात्मिक साइकोलॉजी को जानने की जरूरत है ,
जिस को जाने पहचाने बगैर सभ उल्टा पुल्टा सा लगता है ,परेशान सा उलझा उलझा सा रहता है।
Like
Comment
Share

0 comments

No comments:

Post a Comment