जीवन करम।
जीवन में आए हो तो, जीवन को जानने के लिए इसे समझना पड़ेगा,
जीवन एक साइंटिफिक पहेली है,इस को जानने के लिए तजुर्बा करना पड़ेगा।
जीवन कुदरत का बनाया एक बहुत अनमोल नगमा है,पर अनजाना और अनसुलझा मसला है ,
हर इंसान तंदरुस्त,खुश ,आनंदित रहना चाहता है पर ऐसा हमेशा नहीं रह पाता है।
जिस को जाने पहचाने बगैर सभ उल्टा पुल्टा सा लगता है ,परेशान सा उलझा उलझा सा रहता है।
No comments:
Post a Comment