Saturday, October 1, 2022

BHARAT KI AAZADI KI DOOSRI LADAAI.

 भारत की आज़ादी की दूसरी लड़ाई। 

जिन आरएसएस और बीजेपी के लोगों की भारत की अंग्रेजों से पहली आज़ादी की लड़ाई में १ % भी योगदान नहीं है बल्कि नेगेटिव योगदान है,आज भारत पर वही अंग्रेजों के तलवे चाटने वाले और माफियां मांगने वाले  लोग राज कर रहे हैं। इन लोगों को भी इस देश से भगाना  होगा और देश को अंग्रेजों की तरह ही, इन के भी  हो रहे  जुल्मों से, नजात दिलाना होगा।  

 

No comments:

Post a Comment