इस मनुष्य को किया हो गया है ?
असिस्तव ने अपने ऐवोलुशन से जानवर को मनुष्य बनाया और इस मनुष्य से इंसान बनने की कल्पना की लेकिन असिस्तव का ये सपना फ़ैल होता नज़र आ रहा है। इस दौलत के भूके मनुष्य ने कुदरत को हर तरफ से गन्दा करने की कोशिश की है जो की इसका खुद का ही प्राण है। मनुष्यों और दुसरे जीवों को नष्ट करने के लिए इस ने कितने नुक्लेअर हथियार तैयार कर रखे हैं इस का कोई हिसाब नहीं है। यह इंसान नहीं हैवान बन गया है और इसको ऐसा बनने पर बहुत गर्व है। अपने से दुसरे जीवों को वोट के लिए और अपनी बेहूदा शक्ति को कायम रखने के लिए ,यह चींटियों की तरह मसल रहा है और अपने आप को धार्मिक होने का सर्टिफिकट दे रहा है। किया धरम इसी का नाम है ?अगर यह इन का धरम है तो कल को ही ऐसे धरम का नाश हो जाना चाहिए । इस के लिए जियादा टाइम नहीं लगेगा,सिर्फ पृथ्वी को भूचालों के सख्त झटके देने की जरूरत है,सभी इनके बड़े बड़े महल मिटी में मिल जाएंगे, पर्लियों लाने की जरूरत है और आकाशय बिजली को खुली छूट देने की जरूरत है,सभ नई दुनिया बनने के लिए सफाया हो जाएगा |
यह लातों के भूत।
यह लातों के भूत बातों से मानने वाले नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment