यह साधु,संत,तांत्रिक, ब्राह्मण,मुल्लां,पादरी और गियानी।
यह जो तुम साधु,संत,तांत्रिक,ब्राह्मण,मुल्लां,पादरी और गियानी लोगों को देख रहे हो यह कोई विगियानिक [साइंटिस्ट] नहीं हैं।इन्हों ने धर्मों की हज़ारों सैंकड़े साल पुरानी किताबों को पढ़ कर तुम्हें समझाना शुरू कर दिया है जो कि आज कल के ज़माने के मुताबिक बहुत पुराणा हो चूका है और मर चूका है उस में अब कोई भी जान नहीं रही है। आज कल की विगियानिक खोजें जो प्रमाण के साथ की गई हैं वह ही सार्थिक हैं बाकी सभ बदल चूका है। अगर तुम विज्ञान के साथ हो कर नहीं चलोगे तो वकत के द्वारा तुम्हें बहुत पीछे छोड़ दिया जाएगा और तुम किसी भी फील्ड में तरकी नहीं कर सकोगे।
No comments:
Post a Comment