गुरु तत्व किया है ?
गुरु को जानने के लिए,ना कि मानने के लिए, गुरु तत्व [ग्रेविटेशन ] को जानो, जिस के पास इस सृष्टि /जीवन का सभ कुछ है। यह सृष्टि का बहुत गहरा और चमत्कारी भेद है,जिसने इस गुरु तत्व को जान लिया उस ने श्रिष्टि के सारे भेद पा लिए। श्रिष्टि के छोटे से छोटे कण में भी गुरु तत्व होता है। इन छोटे से छोटे कणों से मिल के ही सभी श्रिष्टि बनी है।
No comments:
Post a Comment