Friday, January 3, 2020

आज कल । 
आज कल पैसे वाले का बोल बाला है ,
सच बोलने वालों और गरीबों का तो निकला हुआ दिवाला है ।
इसी लिए तो मोदी जी सच बोलते नहीं ,
अपने मन के सिवा और कोई घुंडी खोलते नहीं ।
सभी काम नोट बंदी वाले बीजेपी के काले धन  से ही करवाते हैं ,
इसी लिए किसी की परवाह किये बगैर पागल और मस्त  हाथी की तरह चलते जाते हैं।
भारत में काले धन वालों का ही सिका चलता है ,
हर तरफ उन्हीं का राज चलता है ,और काम फलता फूलता है ।
सच बोलने वाले तो  बिचारे अपनी ईमानदारी के नशे में ही रहते हैं ,
सारी सरमाएदारी की ऐश परस्ती तो काले धन वाले या बड़े उद्योग पति ही करते हैं। 

No comments:

Post a Comment