Monday, January 20, 2020

दुनिया की सभ से बेकार बीजेपी सरकार ।
धर्मों ,जातियों में बांटने वाली यह बीजेपी सरकार,
देश को ना शकुन दे पाएगी यह बेकार सरकार ।
देश का धन दौलत सभ नष्ट कर दिया है इसने,
इकॉनमी,एजुकेशन,सोशल सिस्टम सभ नष्ट कर दिया है इसने ।
अम्बानी और अडानी के घर आबाद कर दिए हैं इसने,
गरीबों को और गरीब और कई गुना बेकार कर दिया है इसने ।
नहीं है प्रेम जनता से, इस अनपढ़ और  जाहिल सरकार को,
अपने को सत्ता में बरकरार रखने  का ही फ़िक्र लगा रहता है, इस सरकार को ।

No comments:

Post a Comment