Thursday, January 30, 2020

बहुजन विचारधारा ।
बहुजन के तीन बड़े लीडर हैं,मायावती ,वामन मेष राम और चन्दर शेखर आज़ाद । मायावती जियादा सत्ता पर काबिज  होने की तरफ रुझान रखती है,प्राइम मिनिस्टर बनना चाहती है पर उसका स्टाइल ईगो वाला है, कांग्रेस और बीजेपी जैसा ही है,कोई जियादा अंतर नहीं है । वामन मेश्राम, संविधान और कानून  के मुताबिक चलने वाले हिस्ट्री के महार आदमी हैं ,इस लिए अपनी मूवमेंट को बहुत धीमे धीमे और शांत मई ढंग से चलाने वाले हैं ,क्रांतिकारी जज्बा कम रखते हैं । चन्दर शेखर आज़ाद एक वकील हैं,कानून को जानते हैं और क्रांतिकारी जज्बा भी रखते हैं ।

No comments:

Post a Comment