Monday, May 16, 2022

JHOOTHE DHARMON KE SACH KE VIRUDH PARPANCH.

झूठे धर्मों के सच के विरुद्ध  परपंच। 

आज कल सारे झूठे धरम सच के विरुद्ध अपने परपंच खेलने में लगे हुए हैं। सच सिर्फ साइंस और ईमानदारी से ही निश्चित किया जाता है पर आज कल सचाई को झूठा साबित करने के लिए झूठी सियासत बड़े जोरों शोरों  से अपना षड यंत्र खेलने में लगी हुई  हैं और सच इस सारी गेम को शान्ति से देख रहे हैं जो सही वकत आने पर अपना एक्शन दिखाएंगे । 

 

No comments:

Post a Comment