Wednesday, May 18, 2022

BHAGVAAN NIR AAKAAR HAE.

 भगवान् निर आकार है। 

भगवान् निर आकार है । यह पथरों से घड कर, अनेक झूठे भगवानों और देवताओं की मूर्तियां ,यह अनेक वेद,शाश्त्र,उपनिषद और समीरीतियाँ और ईटों पथरों के, इनके रखने के लिए गरीबों का खून चूस कर बनाए गए अरबों खरबों रूपए के मंदिर सभ विदेशों से आए शातिर हमलावरोंयाँ -मनु के चेलों - ब्राह्मणो दवारा,भारत के भोले भाले और अनपढ़ मूलनिवासियों को भर्मित करके उनको मूरख और गुलाम बनाने के लिए बनाए गए हैं। जैसा यह कहते हैं सारे असिस्तव में ऐसे भगवान् कहींभी नहीं हैं,यह सभ घोर झूठ है जो यह लोग सदियों से बोलते आए हैं और अपना धंदा चलाते आए हैं । आज के भारत के कम्युनल टेररिस्ट और फ़ासिस्ट नरिंदर मोदी, शाह और योगी, आरएसएस के शातिर कोंस्पिरेटर मोहन भगवत ब्राह्मण  की सरपरस्ती में, इनकी अगुवाई कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment