भारत की सरकारें।
भारत की आज़ादी को ७५ साल होने जा रहे हैं। पिछली सरकारों ने जहां तरकी भी की है वहां करप्शन,फसाद,आतंकवाद और विदेशों से लड़ाइयां भी होती रही हैं। जब से १९१४ से आरएसएस और बीजेपी की सरकार आई है,इन्हों ने ऐसी गवर्नेंस की है की ८ सालों में जितनी तरकी की गई थी, सभ मलिया मेट कर दी गई है और देश पर बे हिसाब कर्ज़ा चढ़ा लिया गया है। बजाए की आम लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के देश के बड़े बड़े अमीरों/कैपिटलिस्टों की खिदमत की जा रही है और देश को धर्मों और जातियों में बुरी तरह अंध विश्वाश और नफरत सिखाकर, बांटने,लड़ाने और मरने मारने की कोशिशें चल रही हैं और देश में, एक ही हिंदुत्व धरम को स्थापत करने की कोशिशें चल रही हैं । देश के संविधान की और डेमोक्रेसी की घोर उलंघना की जा रही है,इकॉनमी और शान्ति बुरी तरह रिवर्स गियर पर लगी हुई है। आम लोग कमर तोड़ महंगाई,बेरोज़गारी,करप्शन,रेपस,गुंडागर्दी,मार काट,बिमारी,गरीबी,भूखमरी और मौत की मार से जूझ रहे हैं
No comments:
Post a Comment