आरएसएस और बीजेपी की गन्दी सोच।
आरएसएस और बीजेपी के सभी एम् एल ऐ और एम् पी के बच्चे बाहर के देशों में या भारत के अच्छे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं और बाकी जनता के बच्चों को यह हिंदुत्व धरम की यानी धार्मिक नफरत और दंगे करने की शिक्षा दे कर, निक्कमे मनुष्य /पशु बना रहे हैं। इस लिए आरएसएस और बीजेपी सरकार ने आम लोगों को हमेशा के लिए,पशु बना कर और अपना गुलाम बनाके रखने के लिए, आम जनता की शिक्षा नीति को ही, मनुवादी,ब्राह्मणवादी और जात पात के विचारों से ओत प्रोत, संधर्व में बदल दिया है।
No comments:
Post a Comment