हवा।
अगर हवा न होती, ना कोई जीव स्वास ले पाता और ना ही जिन्दा रहता,
ना कोई धवनि होती,रेडियो,टीवी और मोबाइल होता,ना पंछी और जहाज उड़ पाते।
ना दरख्तों के पत्तों से कल कल की आवाजें आती, ना भँवरे गीत गाते,
ना यह पेड़ लहराते,ना कोई जीव बोल पाते और गीत गा पाते और ना ही किसी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को बजा पाते।
No comments:
Post a Comment