Monday, March 14, 2022

HAM SABHI KA JEEVAN SAROT BHAGWAAN AAG.

हम सभी का जीवन स्रोत भगवान् आग । 

यह चाहे हमारे अंदर की आग हो या हो हमारे  चूहले की आग,

हम इसे कभी बुझने नहीं देते ,यही तो हमारे  जीवन का सभ से बड़ा स्रोत है,संकलप है और लक्षय है । 

इसी भोजन के फ्यूल ,इग्निशन और हवा से बनी और पानी से नियंत्रण आग को बरक़रार रखने के लिए ही तो हम  जीवन के सभी संघर्ष और प्रयास करते रहते  हूँ,

इन शरीरों  के बे हिसाब जीवाणु सेलों को जीवन दे कर, तंदरुस्त,खुश और आनंदमई रखने के लिए प्रयास करते रहते  हैं ,  इस के इलावा और इस जीवन में करने के लिए रखा ही किया है ?

 

No comments:

Post a Comment