भारत तरकी में चीन से इतना पीछे कियूं है ?
कियुँकि भारत की सरकार लुटेरों और अधार्मिक लोगों की सरकार है,जब कि चीन की सरकार ने अपने लोगों को ऐसी ट्रेनिंग और इंसानियत का धरम दे रखा है जो देश को आगे ले जाने वाले है,अपनी कमजोरिओं पर विचार करके सुधार करने वाली है और भारत की सरकार का तो सिर्फ एक ही लक्ष्य होता है की देश में हिंदुत्व लाना है,हिन्दू मुस्लिम के दंगे करवा कर, मुस्लिमों की लींचिंग करवा कर,मंदिर बनवा कर,हिन्दू दलित लोगों को धरम के चक्रों में डाल कर उन को डिवाइड कर के वोट बटोर कर अपना राज कैसे सुरक्षित रखा जाए और पांच साल करप्शन से अपने ब्लैक मनी के बैलेंस कैसे बढ़ाए जाएं। अपने कॉर्पोरेट दोस्तों को फायदे पोहंचा कर उनसे पार्टी फण्ड कैसे लिया जाए और देश पर कैसे फ़ासिस्ट रूल चलाया जाए। भारत की सरकार सिर्फ अपने फायदों को सोचने वाली है न कि लोगों कि भलाई के लिए परेरत है। जब तक ऐसी निकम्मी और खुद गरजी सरकारों को राज करने के लिए दिया जाएगा देश को नष्ट ही किया जाएगा तरकी की तो बात बहुत ही दूर की बात है।
No comments:
Post a Comment