भारत एक अंध विश्वाशी देश।
भारत सदियों से अंध विश्वाशों का देश रहा है,जिस में हर समस्या का हल पाठ ,पूजाओं और झाड़ों फूकों से ढूंढा जाता था । इस का सभ से बड़ा कारन इसकी अनपढ़ता थी। पाधे, पंडितों और पुजारियों ने तरह तरह के वहम लोगों के मन में गहरे बिठाए हुए थे जो अब पढ़े लिखे लोगों के मन से आहिस्ता आहिस्ता मिट रहे हैं। किसी भी विषय को देखने और परखने की दृष्टि कभी भी वैज्ञानिक नहीं रही है,अंध विश्वाशों ने इतना जियादा गहरा असर किया हुआ था। अब तो विज्ञान ने सभी अंध विश्वाशों का हल निकाल दिया है जिस से दुनिया नई और समृद्ध बन रही है। इन वहमों की दुनिया का नाम ही धरम है जो वैज्ञानिक समें के साथ बदलता जाएगा।
No comments:
Post a Comment