अंध विश्वाशी धरम नहीं विज्ञान ।
सारी दुनिया धर्मों जातियों और रंग भेद में बंटी हुई है कियूंकि मनुष्य को सारा गियान मन का है मन से पार का नहीं है । मन के सात दिखाई देने वाले रंग होते हैं जिनसे सात तरह के ही मन हो सकते हैं । विज्ञान प्रयोगों दवारा सिद्ध किया हुआ ज्ञान है और हर इंसान के लिए सारी दुनिया में एक ही तरह का है, अलग अलग विचारों के मुताबिक अलग अलग नहीं है जैसे कि धरम में हैं ,इसी लिए हर धरम अपने को सच्चा और ठीक होने का दावा करता है और लड़ता रहता हैं । विज्ञान ही एक ऐसा गियान है जो सारी मानवता को एक ही धारा में जोड़ सकता है और कुछ नहीं । आज हमारे जीवन को विज्ञान ने ही संभाल रखा है ,चाहे हमारे खान ,पीन से सम्बन्ध में हो,चाहे हमारी सेहत से सम्बंधित हो ,चाहे हमारी तालीम से ,या रोज मरा की जिंदगी से संभंधित हो । इंजीनियरिंग,हवाई जहाज,इलेक्ट्रॉनिक्स ,और कम्प्यूटर और अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ने तो बात को सिरे ही लगा दिया है ।
सारी दुनिया धर्मों जातियों और रंग भेद में बंटी हुई है कियूंकि मनुष्य को सारा गियान मन का है मन से पार का नहीं है । मन के सात दिखाई देने वाले रंग होते हैं जिनसे सात तरह के ही मन हो सकते हैं । विज्ञान प्रयोगों दवारा सिद्ध किया हुआ ज्ञान है और हर इंसान के लिए सारी दुनिया में एक ही तरह का है, अलग अलग विचारों के मुताबिक अलग अलग नहीं है जैसे कि धरम में हैं ,इसी लिए हर धरम अपने को सच्चा और ठीक होने का दावा करता है और लड़ता रहता हैं । विज्ञान ही एक ऐसा गियान है जो सारी मानवता को एक ही धारा में जोड़ सकता है और कुछ नहीं । आज हमारे जीवन को विज्ञान ने ही संभाल रखा है ,चाहे हमारे खान ,पीन से सम्बन्ध में हो,चाहे हमारी सेहत से सम्बंधित हो ,चाहे हमारी तालीम से ,या रोज मरा की जिंदगी से संभंधित हो । इंजीनियरिंग,हवाई जहाज,इलेक्ट्रॉनिक्स ,और कम्प्यूटर और अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ने तो बात को सिरे ही लगा दिया है ।
No comments:
Post a Comment