Saturday, January 11, 2020

सरकारी सिस्टम ।
भारत की यह  हो रही, जनता और सरकार में  लड़ाई ,वास्तव में सरकार चलाने के दो सिस्टम्ज की लड़ाई है । जनता को चाहिए रोजगार,पढ़ाई,कीमतों में कमी,मेडिकल फैसिलिटीज,घर,पानी,बिजली,याता यात, इन्साफ,लॉ एंड आर्डर,और बीजेपी सरकार चाहती है सारी सरकारी इंडस्ट्रीज,ट्रांसपोर्ट,रेलवेज, एयरवेज,बिजली पानी हर चीज को प्राइवेट हाथों में बेचना,सरकारी एजुकेशनल इंस्टीटूशनज को प्राइवेट हाथों में बेच देना,सरकार बस टैक्सोन को उग्राहे और बैठ कर ऐश करें और प्राइवेट अदारे कीमतें बढ़ा कर लूटते रहें ,जैसा कि कैपिटलिस्ट इकॉनमी के देशों में हो रहा है ।सरकार देश के विकास के लिए कोई जुमेवारी नहीं लेना चाहती ।

No comments:

Post a Comment