Sunday, January 12, 2020

भगवान् के पूजा/पाठ के घर ।
भगवान् को तुम्हारे धन की जरूरत नहीं है, हर तरह का धन तो वह खुद हम को देने वाला है ,उसको तुम्हारा प्रेम और तुम्हारा शुभ भाव चाहिए , वह तुम झुक कर भी दे सकते हो । सोशल सेवा के लिए , जैसे लंगर,स्कूल,या मेडिकल के लिए अलग से कंट्रीब्यूशन, कलेक्शन या शरधा अर्पण  होनी चाहिए ।

No comments:

Post a Comment