Sunday, January 12, 2020

इंसानियत एकता ।
इंसानियत के सभी वर्गों का, अपने जीवन के मसले हल करने के लिए, एक साथ आना ही इस धरती पर, भगवान् की सभ से बड़ी शक्ति है जो तुम जो भी चाहो अपने मुताबिक कर सकते हो ,अभिमानियों और जालिमों की सरकारों के तख्तो ताज भी उलट सकते हो ।

No comments:

Post a Comment