Friday, January 31, 2020

अधियात्म = अधरम -->धरम -->इंटेलिजेंस = तमो गुण-->रजो गुण-->सतो गुण ।
इंटेलिजेंस, सतो गुण यानि एलेक्ट्रोमग्नेटिस्म में है जिस को तमो गुण यानि जियादा गर्मी नष्ट करती है ,लस लिए अपनी गर्मी को कम करना,कण्ट्रोल में रखना ही साधना है और सतोगुण की यानि इंटेलिजेंस की सिद्धि है । तमो गुण अग्नि,गर्मी ,कैलोरीज सभ एक ही अवस्था के नाम हैं,रजो गुण नार्मल अवस्था का नाम है और सतो गुण ठंडक यानि कम गर्मी या कम कैलोरीज  होने का नाम है ।

मोदी शाह सरकार का अहंकार ।
मोदी शाह सरकार को, जनता किया सोचती है  ,इस की कोई परवाह नहीं है । इन को अहंकार  है अपनी पार्लियामेंट में बहु संख्या होने पर,तीनों डिफेन्स पी एम् के अधीन होने पर,एक कमजोर दलित प्रेजिडेंट होने पर , सुप्रीम कोर्ट ,इलेक्शन कमीशन ,सी बी आई और पुलिस   जैसे सभ सरकारी अदारे सरकार के पपेट होने पर । इस  लिए जियादा अमन पसंद होने से भी काम नहीं चलेगा हमें अपनी शक्ति भी बढ़ानी चाहिए ।


मोदी जी का भाषण ।
मोदी जी का दिल्ली में भाषण एक मदारी का माझमा था । अगर जनता से प्रेम होता और उन की बातों में कोई सच होता तो कियूं नहीं उन्हों ने पहले टीवी से आ कर देश को सम्भोधन नहीः किया और अपनी सफाई दी कियूं उन्होंने इतनी देर  तक दिल्ली के इलेक्शन आने तक इन्तजार किया ? जरूर इस में कोई चाल है । मोदी पर विश्वाश करना बहुत बड़े धोखे से कम नहीं है ।





आग और पानी ।
यह भगवां धारी आरएसएस और बीजेपी के दिलों में इंसानियत के लिए नफरत की भगवीं आग देहक रही है और हम शांत मई  जनता के दिलों में सात रंगी कुदरत का पानी और शीतल हवा  का संचार हो  रहा है ।अब देखना यह है कि इन में से जीतता, अंत में कौन है ?



सनातम धरम ।
जो हिन्दू धरम हम जन्म से जानते आए हैं,मानते आए हैं ,किया वह धरम  आज कल की मोदी और  शाह की आतंकवादी सरकार के समें के, गोली मरने वाले हिन्दुतवा धरम से मेल खता है ? नहीं कतई नहीं असली हिन्दू धरम जो हम शुरू से जानते आए हैं वह तो प्रेम करना,एक दुसरे से, बगैर किसी तरह के भेद भाव के, सहानभूति  निभाना और हमदर्दी करना  और असहाय और कमजोर की सेवा करना है । 




भारत को २० साल पीछे धकेला ।
मोदी की बीजेपी सरकार ने अपने कुकर्मों से, देश को पीछे २० साल के समें की गरीबी में, धकेल दिया है ।

आतंकवादी,गुंडई आरएसएस और बीजेपी ।
एक दिन आएगा जिस दिन हम भारतवासी इस गोली चलाकर डराने वाले और ,आतंकवादी ,रेपिस्ट,चोर और गुंडे आरएसएस के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर चुन चुन कर मारेंगे और भारत देश से इन आतंकवादियों और गुंडों का सफाया करेंगे ।




बीजेपी के वादे ।
बीजेपी ने आज तक पिछले ६ साल में जितने इलेक्शनज के लिए वादे किये थे कोनसा वादा पूरा किया है ? सभी जुमले ही तो साबित हुए हैं,सो दिल्ली वालो, कहीं बीजेपी के झूठे वादों के चककर में ना फंस जाना ,चेतन रहना और वोट सिर्फ अपने फायदे के लिए ,अपने आजमाए हुए अरविन्द केजरीवाल की आआप  पार्टी को ही देना ।




Thursday, January 30, 2020

THE MODI,SHAH AND YOGI.
THE MODI,SHAH AND YOGI HAS THE MIND OF GODSE,THE KILLER OF GANDHI JI.
परम आत्मा की सभ खुशियां ।
परम आत्मा की सभ खुशियां पाने के लिए आरएसएस जैसे आतंकवादी और  वायलेंट ब्राह्मण धरम को छोडो और शांत और नॉन वायलेंट  बुध धरम को अपनाओ ।







THE DELHI POLICE.
THE DELHI POLICE HAS TURNED INTO A PUPPET OF RSS AND BJP POLICE FOR CREATING FEAR AMONG PUBLIC FOR CONVERTING IN THEIR FAVOUR IN DELHI ELECTIONS DEMORALIZING THE DEMOCRACY.
बहुजन विचारधारा ।
बहुजन के तीन बड़े लीडर हैं,मायावती ,वामन मेष राम और चन्दर शेखर आज़ाद । मायावती जियादा सत्ता पर काबिज  होने की तरफ रुझान रखती है,प्राइम मिनिस्टर बनना चाहती है पर उसका स्टाइल ईगो वाला है, कांग्रेस और बीजेपी जैसा ही है,कोई जियादा अंतर नहीं है । वामन मेश्राम, संविधान और कानून  के मुताबिक चलने वाले हिस्ट्री के महार आदमी हैं ,इस लिए अपनी मूवमेंट को बहुत धीमे धीमे और शांत मई ढंग से चलाने वाले हैं ,क्रांतिकारी जज्बा कम रखते हैं । चन्दर शेखर आज़ाद एक वकील हैं,कानून को जानते हैं और क्रांतिकारी जज्बा भी रखते हैं ।

 आरएसएस और बीजेपी विचारधारा ।
एक दिन ऐसा भी आएगा जिस दिन अमन चैन के लिए,आरएसएस, बीजेपी और गोडसे  की विचारधारा वालों को चुन चुन कर मारा जाएगा ।

THE PEACE IN INDIA.
UNTILL THE GODSE MIND IS NOT WIPED OUT OF INDIA, THERE IS NO PEACE POSSIBLE.
THE ATOMIC WEIGHT.
THE ATOMIC WEIGHT OF THE ELEMENTS IS THE ORDER OF THE NATURE.
मोदी जी और शाह जी ।
मोदी जी और अमित शाह जी गुजरात के पैदाइशी झूठे हैं ।


Wednesday, January 29, 2020

कुदरत की चक्की ।
भारत में कुदरत ने ऐसी चक्की चलाई है,
बीजेपी की अंतिम घडी अब आई है ।
बीजेपी/आरएसएस की अब होगी ऐसी पिसाई है,
जो देखने में पहले कहीं भी नहीं आई है ।





हिन्दू नहीं यह ब्राह्मण धरम है ।
भारत में ब्राह्मण धरम सिर्फ साढ़े तीन परसेंट  अलप संख्यक  धरम है और ८५ % मूल निवासिओं पर राज कर रहा है जो संविधानक नहीं है ,जल्दी से जल्दी बदलाहट मांगता है ।


THE OSHO.
THE OSHO WAS A PSYCHOLOGICAL AND PHILOSOPHICAL ANALYSER DUE TO HIS STUDIES OF THOUSAND BOOKS,HENCE EXPERT OF WORDS BUT NOT A TATAV ANALYSER, WHICH IS THE SUPREME UNDERSTANDING.
THE TEMPERAMENT.
THE WHOLE INDIAN MIND IS BEING DIVIDED INTO TWO PARTS THAT IS VIOLENT AND NON VIOLENT OR HYPERTENSIVE AND NORMAL.


THE MODI BJP AND THE RSS REGIME.
THE MODI BJP, THE RSS GOVERNMENT AND THE BABRI MASJID AND RAM MANDIR ISSUE IS GOING TO BE THE TEST OF THE REALITY OF ALL THE FALSE RELIGIONS,BECAUSE NO RELIGION PERFECTLY KNOWS THE SCIENTIFIC SECRET OF THE EXISTENCE AND THE NATURE.
गियान और विज्ञान ।
इस एक्सिस्टेंस में इंसान जैसा कोई भगवान्,गॉड ,वाहिगुरु  या अल्लाह  नहीं है जैसा की धार्मिक किताबों में लिखा गया सभ से बड़ा झूठ है , जो इस एक्सिस्टेंस को बनाने वाला है ,सिर्फ गियान और विज्ञान की ही सभ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक शक्तियों  की तरंगें है,जो हमारे मष्तक में आ कर विचार,कल्पनाएं और आइडियाज पैदा करते हैं और हम इंसानों को इन विचार,कल्पनाएं और आइडियाज को साकार करने के लिए परेरत करते हैं,और साइंस और टेक्नोलॉजी के आविष्कार पैदा करते हैं और हमारे जीवन को रोशन,समृद्ध,तदरूस्त,सूंदर और ख़ुशी आफ़ता बनाते हैं ।



Tuesday, January 28, 2020

जिंदगी पियारी है ।
ऐ बीजेपी वालो सियासत तुम्हारी है ,लेकिन जिंदगी हमारी है ,
गोली मारना तुम्हारे लिए एक खेल है पर हमारे लिए जिंदगी पियारी है ।
तुम जनता के जीवन से अपनी नाकामियों का खेल खेल रहे हो,
हम संविधान को बचाने के लिए,अपनी पियारी जान भी निछावर कर देंगे ।


THE SELLING OF INDIA.
THE INDIAN INSTITUTIONS ARE BEING SOLD BY THE GOVERNMENT  MERCILESSLY UNDER THIS NOISE OF AGITATION OF PUBLIC AND THE GOVERNMENT CONFLICT OF DRACONIAN LAWS OF DIVIDING HUMANITY ON THE RELIGION BASIS. THE GOVERNMENT THEN WILL EITHER RESIGN OR WILL GO AFTER LOOTING THE WHOLE TREASURE OF INDIA.
THE GOD [THE GARDEN OF THE DIVINE].
OUR INDIA IS THE GARDEN OF ALL THE DIVINE COLORFUL RELIGIONS, LIKE DIFFERENT BEDS OF COLORED FLOWERS, IN THE BEAUTIFUL GARDEN, KNOWN AS SECULAR COUNTRY AND NOT ONLY ONE COLORED RELIGION AS DESIRED BY THE UNCONSTITUTIONAL HINDUTAVA RSS AND BJP. THE RSS AND BJP IS AN ORGANISATION AGAINST THE NATURE AND THE HUMANITY.
THE NATURE.
THE SUN HC NO WA E STEAM CLOUDS RAIN SNOW SUN HC AIR WA E STEAM CLOUDS RAIN SNOW SUN CYCLE IS THE NATURE.
आरएसएस और बीजेपी की धांधली ।
आरएसएस और बीजेपी की झूठ और जुमलों  की दुकानदारी अब ठप हो चुकी है कोई विश्वाश नहीं करता और अब इनके डीएनए की शानगत हो चुकी है की यह यूरेशियन मनुवादी,ब्राह्मणवादी लुटेरे भारत को लूटने के लिए आए थे लेकिन यहाँ की धन दौलत और सुंदरता  देख कर यहीं रहने का मन बना लिया और यहांके मूलनिवासी लोगों को गुलाम बना कर रहने लगे । फिर इन ब्राह्मणों ने यहाँ के मूलनिवासी लोगों को मूरख बनाने के लिए झूठे  वेद,शाश्र्त लिखे और एक अंधविश्वाशी और पाखंडी ब्राह्मण धरम [हिन्दू धरम] धरम के नाम पर,भोले भले मूलनिवासियों को ग़ुम राह करने के लिए, चला लिया ,जिस की वजह से आज तक भारत देश साइंटिफिक ना होने की वजह से, पछड़ा और गरीब चला आ रहा है ।

पूर्ण आज़ादी ।
जब तक देश से आरएसएस के मोदी,शाह और योगी जैसे गुंडे और मुश्तंडे हटाए नहीं जाएंगे ,
देश के लोग बोलने ,पहनने,खाने पीने और विचारों,घूमने और मज़हबों की आजादी को नहीं हंडा पाएंगे ।



जीवन का खेल ।
हमारे बाहर भी स्पेस है और हमारे अंदर भी स्पेस है,इस में पानी हमारा मन बन कर  रहता है और हवा आत्मा बन कर । जीवन का यह सारा खेल धरती के तत्व,पानी,हवा और सूर्य की रौशनी का ही खेल है ।





Monday, January 27, 2020

THE CONGRESS AND THE RSS.
THE CONGRESS HAS ALWAYS BEEN POLITE AND IN AGREEMENT WITH THE ILL EAGLE AND UNCONSTITUTIONAL HINDU TERRORIST RSS,THAT IS WHY THESE BAD DAYS FOR INDIA. HAD THE CONGRESS WOULD HAVE BEEN USING THE FORMULA OF NIP THE EVIL IN THE BUD,THESE BAD DAYS FOR INDIA WOULD HAVE NOT COME,SO THE CONGRESS RULING INDIA MAXIMUM IN THE PAST IS ALSO VERY MUCH RESPONSIBLE TO PREPARE THIS SITUATION OF RUINING INDIA TO THIS STATE.
THE INDIA.
IT IS NONSENSE, WRONG AND NON CONSTITUTIONAL TO SAY INDIA AS HINDUSTAN BY SOME MUSLIMS IGNORANT DUE TO THEIR ILLITERACY, TO CONSTITUTIONALLY MENTIONED INDIA AS BHARAT.
AMIT SHAH.
AMIT SHAH BEING A NON VIOLENT JAIN TO SAY, IS NOT ONLY TADIPAR BUT LIAR,CORRUPT AND KILLER ALSO.THE JAIN RELIGION MUST TAKE STRONG ACTION AGAINST HIM.
आरएसएस,मोदी और पकिस्तान ।
लगता है कि आरएसएस के तार पकिस्तान की आई एस आई  और अरब देशों की आई एस आई एस से जुड़े हुए हैं और मोदी के तार पकिस्तान से जो नवाज शरीफ के घर बगैर बुलाए बरियानी खाने चले जाते हैं और उन को जफियां डाल डाल कर मिलते हैं । इस  से लगता है कि कहीं मोदी भी असली मुसलमान तो नहीं हैं जो भारत के हिन्दुओं को धोखा दे रहे हैं ।


सारी दुनिया और हम भारतीय ।
सारी दुनिया साइंस और टेक्नोलॉजी का सहारा ले कर अपने जीवन और देशों को समृद्ध,सेहतमंद,ख़ुशी और जियादा से जियादा सूंदर बनाने में लगी हुई है और हमारी मौजूदा हिंदुत्व के राक्षशों KI भारतीय सरकार अपने ही देश के हिन्दू मुस्लिम और हिन्दू दलितों को लड़ाने में मशरूफ है और देश को जहानम में ले जा रही है । भारत का बेडा ज्यादा तर आरएसएस की वजह से मनुवाद,ब्राह्मणवाद, धर्मों और जातियों के बंटवारे ने गरक किया है ,जितना टाइम,शक्ति और विचार  इन की लड़ाई में लगाते हैं अगर  यही इन्हों ने देश की तरकी की तरफ साइंटिफिकली ,लगाया होता तो आज देश कहाँ आगे गया होता ।

THE AMERICA.
THE AMERICA IS A COUNTRY WHERE YOU WILL NOT FIND ANY MOSQUITOES,FLIES,ANY STANDING WATER BORN LIVES ,DANGEROUS TO HUMAN LIFE,DUST,SMOKE OR WATER, DUST,OR SMOKE BORN DISEASES. YOU WILL NOT FIND ANY HEAPS OF FILTH LYING ANYWHERE,YOU WILL FIND EVERYWHERE CLEAN AND GREEN GRASS OR COVERED WITH STONE PEBBLES.YOU WILL FIND ALL THE ROADS VERY BEAUTIFUL,WIDE,ONE WAY,MULTI CHANNELED, CLEAN WITHOUT ANY BREAKAGE OR PITS IN IT, WITH A WIDE BEAUTIFUL CEMENTED FOOTPATH OF 5FT, TO 8 FT WIDE FOR HUMAN WALK AND CYCLES.YOU WILL FIND BEAUTIFUL PARKS AND GARDENS WITH LAKES EVERY WHERE. ALL THE ROAD CROSSINGS ARE NOT CONTROLLED BY POLICE BU ARE AUTOMATICALLY WATCHED BY CAMERAS AND REPORTED AND CHALLANED BY COMPUTER SYSTEMS.AMERICA IS A WELL ORGANISED,WELL MANAGED WITH LATEST SCIENCE AND TECHNOLOGY WITH A HEALTHY,SILENT,BUSY IN OWN AFFAIRS AND PEACEFUL COUNTRY NOT INTERFERING IN OTHERS AFFAIRS.
पानी ।
पानी हमारे जीवन का बहुत अमूल्या अंग है जो हमारे शरीर की अग्नि की  गर्मी को शांत रखता है । बीजेपी का चिन्ह कमल का फूल भी, पानी में ही होता है,लेकिन यही पानी जब हमारी अंतड़ियों से उठ कर हमारे फेफड़ों को घेर लेता है तो हमारा जीवन खतरे में पड़ जाता है । पानी को फेफड़ों से हटाने पर ही फेफड़ों में ऑक्सीजन का प्रवेश होने पर ही जीवन वापिस लौटता है ।


आतंकवाद ।
आतंकवाद कोई बाहर से नहीं आया है ,यह मच्छर की तरह इंसानों में से ही उनकी बुराई है जो माखन की तरह ऊपर निकलके आ गई है ।आरएसएस भी इस आतंकवाद का, हिन्दू आतंकवाद के नाम से एक हिंसा है । इस आतंक  को भी मच्छरों की तर्ज पर ही ख़तम करना पड़ेगा ।



सूर्या की आँखों  से भगवता ।
सूर्या की आँखों से पृथ्वी पर होते पापों को देखना ही भगवता है ।



SEEDHI LADAI.
JAB TAK SEEDHI LADAI RSS SE NAHIN HOTI KISI BHARTIYA MASLE KA HAL NAHIN HAE.
THE RSS VIRUS.
ONLY COTROL AND KILL THE RSS VIRUS,THE WHOLE PROBLEMS OF INDIAN ORIGIN WILL END.

Sunday, January 26, 2020

ऐ भारत के लोगो ।
ऐ भररत के लोगो ,सरकार तुम ने बनाई है,सरकार ने तुम को नहीं बनाया है ।
यह सरकार तुम्हारी नौकर है,तुम्हारे जीवन के लिए, सभ तरह के इंतज़ाम करने के लिए ।
अगर सरकार तुम्हारे जीवन के लिए काम करने में फ़ैल हो रही है ,
तो इस को गले से पकड़ कर गद्दी से उतरना भी तुम्हारा कुदरती कानूनी हक़ है ।





THE LEADER.
MODI IS THE LEADER OF ILLITERATES,IGNORANTS,FOOLS AND NON SCIENTIFIC PEOPLES WHERE AS ARVIND KEJRIWAL IS THE LEADER OF THE SCIENTIFIC, EDUCATED,INTELLIGENT,SUFERERS AND POOR PEOPLES.
मंत्र ।
मन को तरोहित करने के तरीके का नाम ही मंत्र है । मन, हमारे बाहर जाने वाले स्वास यानि बाहर जाने वाले  कार्बन डाइऑक्साइड टोक्सिन  का नाम है । प्राणायाम,सिमरीन ,मंत्र जाप,पाठ आदि विधियां करने का असली मकसद,  वैलनेस के लिए, मन [कार्बन डाइऑक्साइड टोक्सिन ] को अपने मतषक से,जो निरंतर कोई ना कोई विचार किये जा रहा है,  बाहर निकलना है । सइंटिफिकली इसी  प्रकिरिया का नाम ही अधयातम है ।अपने अंदर के टोक्सिनज को बाहर निकालने और शुद्ध ऑक्सीजन को अंदर प्रवेश करने का नाम ही  परम आत्मा की प्राप्ति है और कुछ नहीं इसी किरिया से हमारे   जीवन को जीने का बल मिलता है । यह सभी गुरुओं का गोरख धंदा है जिस में लालची और कमजोर आतम शक्ति के लोग अक्सर फंस जाते हैं ।










ब्राह्मण ।
ब्राह्मण वह चतुर मनुष्य है जिस का मन, संसार में दूसरों को बेवकूफ बना कर,  उस को ठगने में, भर्मण करता रहता है ।





Saturday, January 25, 2020

आरएसएस ।
आरएसएस के मोहन भगवत को सुन कर ऐसा लगता है कि संघ  एक फॅमिली के बजुर्ग की तरह बात करते हैं जो अपनी फॅमिली को अपने विचारों के मुताबिक चलाना चाहते हैं,जैसे पुराने ज़माने में होता था,इस में डेमोक्रेसी की झलक नजर नहीं आती । दुसरे जो वह बोलते हैं और जैसा उनकी बीजेपी सरकार उन के बोलों को शाक्षात लागु करने में आम लोगों से विवहार करती है उस में जमीन आसमान का फरक है । 


THE NATURE.
THE SUN HC NO WA E STEAM CLOUDS RAIN SNOW SUN HC AIR WA E STEAM CLOUDS RAIN SNOW CYCLE.
यह पॉलिटिशियन ।
यह पॉलिटिशियन इस धरती पर इंसानियत का सभ से बड़ा दुश्मन है । यही पॉलिटिशियन इंसान को धर्मों में और जातियों में बाँट कर लड़ता है और भोले भाले इंसानों को लड़ा कर पोलराइज करके  अपने आप को पोलिटिकल पावर में लाता है और इन्हीं इंसानों के खून पसीने की कमाई से दिए गए टैक्स के सरकार के खजाने को लूटता है । इस पॉलिटिशियन को नकेल डालना ही आम जनता की सब से बड़ी प्रॉब्लेम्ज का हल है ।



कृष्ण जी का प्रेम और सेवा से भरा,नॉन हिंसक हिन्दू धरम ।
कृष्ण जी के इस  प्रेम और सेवा से भरे, नॉन हिंसक  हिन्दू धरम की बर्बादी का कारन मोदी की बीजेपी  सरकार और आरएसएस  के नाम,आने वाली  भारत की हिस्ट्री में लिखा जाएगा ।
 

मेरा मुझ में कुछ नहीं जो कुछ है सभ तेरा ।
हमारा शरीर पृथ्वी के तत्वों से आया है और हमारी आत्मा अट्मॉस्फेर से आई है और हमारी चेतना सूर्य की रौशनी से आई है,तो इन सभ में हमारा किया है सभ उसी कायनात का या स्पेस का ही तो है जो सुप्रीम है । मरने के बाद भी हमारा शरीर  आग के हवाले कर दिया जाएगा  जो हमें स्वाह या राख में बदल देगी जिसमें से हमारी बची हुई हाड़ियाँ हम पानी के हवाले कर देते हैं,या हमारे धरती से आए हुए शरीर को धरती मैं ही दफना देते हैं ।
 

THE WHOLE WORLD.
WE THE PEOPLES OF THE WHOLE WORLD ARE BIOLOGICALLY AND NATURALLY ONE. IGNORANTS, FOOLS AND UNSCIENTIFIC ARE THOSE WHO COSIDER THEMSELVES DIVIDED BASED ON RELIGIONS,CASTES AND CREEDS AND DIFFERENT LIFE SYLES. WE MAY HOWEVER BE HAVING DIFFERENT ECONOMIC,SOCIAL,CULTURAL AND TACTONIC DIFFERENCES.
सच ।
मोदी,शाह और योगी दुनिया के सभ से बड़े चोर हैं,
ईमानदार है जो अरविन्द केजरीवाल वह कोई और है ।
 

Friday, January 24, 2020

आरएसएस के मोहन  भगवत ।
आरएसएस के मोहन भगवत की डीएनए कहती है,
की यह आदमी ब्राह्मण है और यूरेशियन विदेशी है ।
भारत का मालिक तो ८५ % मूलनिवासी है ,
ना कि आज कल की तरह साढ़े तीन %, हर दफ्तर के हेड बने  बैठे, मनुवादी और ब्राह्मणवादी हैं।
  
WAKE UP THE WORLD.
WAKE UP THE WORLD TO THE REALITY OF THE SCIENCE AND IGNORE THE ILLUSIONS OF THE FALSENESS OF THE RELIGIONS.
मोदी जी।
मोदी की लियाकत ,गधे के माफिक,देश की फ़ज़ीहत ।




THE RELIGIONS AND THE SCIENCE.
THE RELIGIONS ARE THE PRODUCT OF THE PAST ILLUSION ED REVELATIONS WHERE AS THE SCIENCE IS THE LATEST AND AUTHENTIC REVELATIONS OF THE GOD'S CONSCIOUSNESS.THE GOD CONSCIOUSNESS IS THE ELECTROMAGNETIC SPECTRUM IN THE INFINITE SPACE.
MODI,SHAH AND YOGI ARE LIKED BY THE DONKEYS AND ARVIND KEJRIWAL IS LIKED BY THE HUMANS.
आरएसएस को भगाएंगे ।
हम इंक़लाब की मिशाल को जगाएंगे,
यूरेशियन डीएनए आरएसएस को यूरेशिया या इजराइल कहीं भी भगाएंगे ।






WHAT WE ARE ?
WE ARE A SUN H AIR WA E [GOLDEN ], O2- CO2WA PUMP OR TEMPLE AND AN ERTHEN GOLDEN LAMP WITH FUEL FROM THE EARTH AND ITS FLAME FROM THE SUN.

Thursday, January 23, 2020

भारत के तीन मूरख ।
भारत के तीन मूर्खों ने, भारत की १३५ करोड़ जनता को ६ साल से मूरख बना रखा है,अब जनता इन के घिनोने इरादों को जान गई है और इन को अपनी असली जगह पहुंचाने में लग गई है जो बहुत जल्दी ही इनके मुकाम पर पहुंचा देगी ।

THE RAIN BOW COLOURS.
ALL THE RAIN BOW COLOURS EVEN AFTER BEING DIFFERENT ARE SO TOGETHER AND BEAUTIFUL, BUT WHY ALL THE RELIGION BEING DIFFERENT ARE SO MUCH ENEMIES ?
THE EURASIAN MIND.
WHY THIS EURASIAN BRAHMAN MIND DOES NOT WANT US INDIANS MOOLNIWASIS LET LIVE A SECULAR LIFE OF THE HUMANITY OF OUR CHOICE ? WHY WE THE MOOLNIWASI SHOULD NOT DEPORT THESE EURASIANS TO THEIR ORIGINAL LAND FOR MAKING INDIA A SECULAR AND PEACEFUL LAND WHO ARE THE ONLY TROUBLE CREATORS IN INDIA BASED ON THE RELIGIONS AND THE CASTES.LET THEM LIVE THERE, THEIR OWN LIFE OF THEIR CHOICE.
THE SUN H AIR E G.
THE SUN H AIR E G MAGNETISM AURORA AGE IS IMMINENT.
HINDUISM AND BUDHISM.
HINDUISM WILL VANISH AND BUDHISM WILL RISE ALL OVER THE WORLD.
MY MIND.
MY MIND IS THE ELECTROMAGNETIC VIBRATIONS OF FREQUENCIES AVAILABLE IN THE INFINITE SPACE. THE MIND AVAILABLE IN THE SHAPE OF VEDAS,UPNISHADS AND GRANTHS OR IN ALL THE LIBRARIES OF THE WORLD IS A VERY SMALL AND MINIMUM FRACTION OF IT.
THE FATE OF INDIA.
IN INDIA, THE INSTITUTIONS OF SUPREME COURT AND PRESIDENT UNDER THE AMBEDKAR CONSTITUTION ARE IN STAKE AND THEREFORE ITS DEMOCRACY AND THE CONSTITUTION BY THE FAILING VERY BADLY THE BJP AND THE RSS WORST GOVERNMENT. SH.BHANU PARTAP SINGH JI IS THE REAL FIGHTER FOR IT.
THE OPPRESSION.
IN THE FIGHT OF MOOLNIWASIS AGAINST THEIR OPPRESSION SH,CHANDER SHEKHAR AZAD IS THE MOST RATIONAL AND STRAIGHT FORWARD FIGHTER OF DEMOCRACY UNDER THE AMBEDKAR CONSTITUTION AND INDEPENDENCE.HE IS VERY CLEAR ABOUT HIS OWN MIND.HE IS NOT COWARD LIKE OTHER MOOLNIWASI LEADERS.
ANUPAM KHER AND KAPIL MISRA ARE THE TWO BIG ECCENTRICS OF INDIA.
माटी ।
हम माटी के बने जरूर हैं,लेकिन इस माटी में कैल्शियम, आयरन और ऑक्सीजन  का रिइंफोर्स्मेंट ही  इसकी सभसे बड़ी ताकत है ।






बीजेपी और आरएसएस के विचार ।
बीजेपी और आरएसएस के विचार बाबा आदम के ज़माने के हैं ,
यह इकीसवीं सदी में चलने वाले नहीं जहनम में जाने वाले हैं ।




दिवाला ।
ऐ बीजेपी की हकूमत तेरा दिवाला पिट चूका है,
जो था ईमान का जज्बा तेरे पास सभ बिक चूका है |



Wednesday, January 22, 2020

THE PRIORITY OF THE LIFE.
IS THERE NO PRIORITY OF THE LIFE IN INDIA LEFT ? IS THERE NO INTELLIGENCE LEFT IN INDIA ,OTHER THAN HINDU -MUSLIM OR HINDU- DALITS OR INDIA- PAKISTAN ? THE PRIORITY OF LIFE IN INDIA MUST GO TO THE REDUCING LIVING STANDARD OF INDIAN PEOPLES LIKE LOOSING THEIR POVERTY STATUS,HUNGER STATUS AND DEMOCRACY STATUS, LOOSING JOBS,LOOSING GOVERNMENT JOB RESOURCES TO PRIVATE RESOURCES,INCREASING PRICES,LOOSING EDUCATION,OVERALL ECONOMY,MEDICAL CONDITIONS AND ENVIRONMENTAL CONDITIONS WITH NO FURTHER PROGRESS AT ALL AND PEACE OF THE LIFE.THE BJP GOVERNMENT HAS TOTALLY FAILED TO MEET THE PEOPLES ASPIRATIONS ACCEPT MEETING THEIR OWN EGOS OF CORRUPTIONS AND ESTABLISHING THE WORST HINDUTAVA FOR THE ASPIRATIONS OF THE RSS OF THE FOREIGN EURASIANS ORIGIN.
THE BUD AND THE FLOWER.
OUR TEMPLES,MOSQUES,GARUDAWARAS,AND CHURCHES HAS THEIR TOMB OF THE BUD SHAPE,WHICH MEANS STILL YOUNG AND NOT BLOSSOMED TO THE FLOWER,THE FLOWER SYMBOL IS OF A STAGE NEAR DEATH AND DRYNESS FROM WHERE DEATH IS IMMINENT LIKE THE BJP SYMBOL.
में ते मेरा घर ।
ना में मंदिर और मसीतां ,ना में गुर्दवारे और गिरजे,
ना  में पाठ और पूजावां,में तां रेहँदा तुहाडे हिरदे ।
मेरा वासा स्वासां दे  विच ,में हाँ खुली हवावां दे विच ,
मैनु लभन वाले जांदे बाहर नहीं अंदर दे विच ।



THE GOVERNMENT.
IT IS NOT THE GOVERNMENT OF THE PEOPLES,FOR THE PEOPLES AND BY THE PEOPLES BUT BY THE HACKED EVM.THE PEOPLES MOVEMENT HAS EVERY RIGHT TO SNATCH FORCIBLY THE GOVERNMENT FROM THE BJP AND ITS ILLEAGLE ORGANISATION RSS.
WHAT IS UNDERSTANDING ?
THE NATURAL TUNING OF YOUR CENTRAL BEING WITH YOUR SURROUNDING MIND IS THE UNDERSTANDING. THE MIND IS THE H AIR OVER C WATER E OR THE HNOC WA E AND O2<------->CO2W RESPIRATION.
परम आत्मा ।
धर्मों में बंटे और परम आत्मा के नाम पर पागल हुए लोगो, अगर तुम्हारी आँखें सलामत हैं तो अपनी दृष्टि आकाश की तरफ उठाओ और जो भी तुम्हें जमीन और आकाश के बीच में अनुभव हो उसी का नाम ही तुम्हारे अंदर रह रही आत्मा,दिख रहे परम आत्मा का अंश है । यह ईंटों पथरों से बने मंदिर ,मस्जिद,गुर्दवारे,गिरजे और इन में पड़ी हुए गरंथ  आदि सभ सिर्फ तुम्हारे मन को लुभाने के जरिये  हैं । यह अगर हवा ना होती तो हमारी स्वास भी ना होती और हम भी ना होते और यह आत्मा और परम आत्मा की बातें भी ना होतीं । इस दुनिया में सभ धंदे के सिवा कुछ भी नहीं चल रहा है  ।
झूठी बीजेपी ।
झूठी बीजेपी की बातों पर एतबार करना अपने आप को फांसी दे देने जैसा है ।


भारत की सफ़ेद चादर ।
भारत की दूध सी सफ़ेद पवित्तर हिस्ट्री की चादर में,
मोदी, शाह,योगी  जैसे कभी न मिटने वाले गंदे दाग नहीं मिट पाएंगे ।




जिंदगी ।
जिंदगी सफर है रिश्तों की उलझन के खट्टे और मीठे एहसासों का ,
फिर भी सहारा तो है मुश्किल की घडी में तिनके का सहारा होने का ।



Tuesday, January 21, 2020

बाबा आदम की मनुवादी आरएसएस को मिटाना है ,
भारत को एक साइंटिफिक,मॉडर्न,दुबई की तरह सूंदर देश बनाना है ।
मोदी और शाह होश में आओ,
गद्दी छोड़ कर घर को जाओ ।


पहले नोट बंदी और अब वोट बंदी नहीं चलेगी।


SUNT=SUN TATAV.


कुदरत की स्कीम ।
हम अच्छे लोग, बहुत सालों से भारत में इंक़लाब लाने की सोच रहे थे,
जो आरएसएस के दो गुंडों की मूर्खता ने मूर्खता पूर्वक कानून ला कर आसान कर दिया ।
जिन सोए हुए लोगों को हम जगाना चाहते थे, उन को इन गुंडों के जुलम ने जगा दिया,
अब इस देश का पढ़ा लिखा, नव जवान पूर्ण जाग चूका है,सभ धरम और जाती भी  साथ आ गया ।
अब हम इस बेईमान आरएसएस के हिंदुत्व राष्ट्र बनाने वाले राक्षशों के मंसूबे अच्छी तरह समझ चुके हैं,
अब हम इन के भारत के आंबेडकर संविधान,और डेमोक्रेसी को बदलने के मंसूबों को अच्छी तरह समझ चुके हैं ।
अब इन आरएसएस के लोगों का डीएनए जो यूरेशिया से आए विदेशिओं का है ,
इन को वापिस यूरेशिया ही भगा  कर अपने देश भारत को एक साइंटिफिक ,समृद्ध,ख़ुशी याफ्ता,तंदरुस्त और सूंदर  देश बना कर ही दम लेंगे ।











कुदरत की स्कीम ।
हम अच्छे लोग, बहुत सालों से भारत में इंक़लाब लाने की सोच रहे थे,
जो आरएसएस के दो गुंडों की मूर्खता ने मूर्खता पूर्वक कानून ला कर आसान कर दिया ।
जिन सोए हुए लोगों को हम जगाना चाहते थे, उन को इन गुंडों के जुलम ने जगा दिया,
अब इस देश का पढ़ा लिखा, नव जवान पूर्ण जाग चूका है,सभ धरम और जाती भी  साथ आ गया ।
अब हम इस बेईमान आरएसएस के हिंदुत्व राष्ट्र बनाने वाले राक्षशों के मंसूबे अच्छी तरह समझ चुके हैं,
अब हम इन के भारत के आंबेडकर संविधान,और डेमोक्रेसी को बदलने के मंसूबों को अच्छी तरह समझ चुके हैं ।
अब इन आरएसएस के लोगों का डीएनए जो यूरेशिया से आए विदेशिओं का है ,
इन को वापिस यूरेशिया ही भगा  कर अपने देश भारत को एक साइंटिफिक ,समृद्ध,ख़ुशी याफ्ता,तंदरुस्त और सूंदर  देश बना कर ही दम लेंगे ।











कुदरत की स्कीम ।
हम अच्छे लोग, बहुत सालों से भारत में इंक़लाब लाने की सोच रहे थे,
जो आरएसएस के दो गुंडों की मूर्खता ने मूर्खता पूर्वक कानून ला कर आसान कर दिया ।
जिन सोए हुए लोगों को हम जगाना चाहते थे, उन को इन गुंडों के जुलम ने जगा दिया,
अब इस देश का पढ़ा लिखा, नव जवान पूर्ण जाग चूका है,सभ धरम और जाती भी  साथ आ गया ।
अब हम इस बेईमान आरएसएस के हिंदुत्व राष्ट्र बनाने वाले राक्षशों के मंसूबे अच्छी तरह समझ चुके हैं,
अब हम इन के भारत के आंबेडकर संविधान,और डेमोक्रेसी को बदलने के मंसूबों को अच्छी तरह समझ चुके हैं ।
अब इन आरएसएस के लोगों का डीएनए जो यूरेशिया से आए विदेशिओं का है ,
इन को वापिस यूरेशिया ही भगा  कर अपने देश भारत को एक साइंटिफिक ,समृद्ध,ख़ुशी याफ्ता,तंदरुस्त और सूंदर  देश बना कर ही दम लेंगे ।

































BEFORE 2024.
BEFORE 2024 BJP IS SIPHONING ALL THE INDIAN TREASURE MONEY OUT AND MAKING IT EMPTY FOR THE NEXT GOVERNMENT.
THE RELIGION.
THE RELIGION IS THE NATURE OF YOUR MIND THAT IS YOUR BEHAVIOR.

Monday, January 20, 2020

यह बीजेपी टेम्पर्ड ई वी एम् से जीतके आई गैरकानूनी बेईमान सरकार।
यह बीजेपी टेम्पर्ड ई वी एम् से जीतके आई गैरकानूनी बेईमान सरकार है और जो यूरेशिया से आए विदेशीयोन और गैरकानूनी आरएसएस की स्पॉन्सर्ड गैरकानूनी सरकार है, जिसको कंस्टीटूशन के मुताबिक, भारत के सिटिज़ेंज करार देने का अधिकार ही नहीं है ।






दुनिया की सभ से बेकार बीजेपी सरकार ।
धर्मों ,जातियों में बांटने वाली यह बीजेपी सरकार,
देश को ना शकुन दे पाएगी यह बेकार सरकार ।
देश का धन दौलत सभ नष्ट कर दिया है इसने,
इकॉनमी,एजुकेशन,सोशल सिस्टम सभ नष्ट कर दिया है इसने ।
अम्बानी और अडानी के घर आबाद कर दिए हैं इसने,
गरीबों को और गरीब और कई गुना बेकार कर दिया है इसने ।
नहीं है प्रेम जनता से, इस अनपढ़ और  जाहिल सरकार को,
अपने को सत्ता में बरकरार रखने  का ही फ़िक्र लगा रहता है, इस सरकार को ।

THE EXPLOITERS AND THE EXPLOITED.
THE WHOLE WORLD IS AN EXHIBITION OF EXPLOITERS AND THE EXPLOITED BASED ON THEIR INTELLIGENCE,ECONOMIC CONDITIONS,THEIR PHYSICAL WEAKNESSES,THE RELIGIONS AND THE CASTES.
THE EXPLOITING POLITICIAN.
WHETHER IT THE DELHI SIKHS MASSACRE OF 1984,OR KASHMIRI PANDITS KILLINGS AND EXCAVATION FROM KASHMIR OR NOW THE MUSLIMS DISCRIMINATION, IT IS THE DIRTY POLITICIAN HUNGTY FOR THE POLITICAL POWER TO LOOT US AT THE ROOT OF EACH AND THE EVERY PROBLEM.UNTILL WE THE COMMON PEOPLE,THE VOTERS, WILL NOT COME TOGETHER IRRESPECTIVE OF OUR RELIGION OR THE CASTE AND UNDERSTAND THE POLITICIAN'S THIS URGE AND PSYCHOLOGY TO EXPLOIT THE MASSES ON THE BASIS OF RELIGION OR THE CASTE,
TO CAPTURE THEIR POLITICAL POWER AND LOOT US, THE PROBLEM WILL NEVER BE SOLVED.
WE ARE CaCSiO2 WA OONCH.
THE LIFE AND DEATH.
IN LIFE, THE CARBON IS EXCHANGED WITH OXYGEN WHERE AS IN DEATH, THE OXYGEN IS EXCHANGED WITH CARBON.
OUR EXISTENCE.
SCIENTIFICALLY, WE ALL ARE THE ORGANIC MATTER BALLOONS FILLED WITH OXYGEN AND NOTHING ELSE.

Sunday, January 19, 2020

THE RSS AND BJP.
THE RSS AND BJP IS AN ORGANISATION OF FOOLS,ILLITERATES,RAPISTS,THIEVES,KILLERS,EXPLOITERS,CRIMINALS OF ALL THE TYPES AGAINST THE HUMANITY.THEY ARE NOT ABLE TO RUN THE GOVERNMENT AT ALL, THAT IS WHY FAILING ON ALL THE FRONTS AND DESTROYING THE DEMOCRACY AND THE EXISTING AMBEDKAR CONSTITUTION AND MUST BE REMOVED IMMEDIATELY.
उलझाव।
जो जिंदगी भर उलझाते रहे लोगों के मन को, अपनी सयकोलोजी और  फिलॉसफी में ,
और दुनिया भर की किताबें पढ़ कर दूसरों को गियान तियागने  को बोलते रहे ।
फिर उन्हीं के लालची विदेशी चेलों ने उनका ही संहार कर दिया,
सारा उस का करोड़ों डॉलर का लिटरेचर अपने कब्जे में करके आश्रम का सत्यानाश कर दिया ।
जिंदगी तो धरती की मिटटी और आकाश की ऊर्जा का ही मिलन है जो मरीतु के टाइम अलग हो जाते हैं ।

THE NEW AGE.
1. RSS AUR BJP KO JANA HOGA,
2. DEMOCRACY, BABA SAHIB CONSTITUTION KO AUR
DESH KO BACHANA HOGA,
3. A A P KO AANA HOGA ,
4. ARVIND KEJRIWAL KO PM BANANA HOGA,
5. SC, ST,OBC AUR MINORITIES KO SAATH LAANA HOGA ,
6. DHARAMWAD AUR JAATIWAD KO MITANA HOGA,
7. SCIENCE AUR TECHNOOLOGY KO APNE JEEVAN KO SUKHI KARNE KE LIYE, APNANA HOGA
8. SAWARAG KO UTARNA HOGA ,
9. BHARAT KO SAARI DUNIYA KA TAAJ BANANA HOGA.
एक्सिल और व्हील ।
हम एक्सिल हैं और कुदरत हमारा व्हील है ।

कुदरत ।
जब तक, हमारे सभी तरफ कुदरत को अपना धरम नहीं बनाओगे, धरम को नहीं समझोगे ।


Saturday, January 18, 2020

भारत ।
भारत हिन्दुओं का देश नहीं है बल्कि मूलनिवासियों का देश है,जो ८५ % हैं  ।



हिन्दुतवा  अधरम  ।
हिन्दुतवा अधरम अब शिखरों पर है और इस का अंत निश्चित है ।


PARPANCH SABH BHAGENGE AUR SACH UTREGA.
THE GREATEST ENEMIES.
THE GREATEST ENEMIES OF INDIA ARE FIRST MODI AND SHAH AND BJP AND SECOND THE RSS.

THE SCIENCE OF THE CLEANING.
THE SOLID AND LIQUID DIRT OF THE BODY IS ALWAYS REMOVED FROM UPPER TO THE LOWER OUTLET AND NOT FROM THE LOWER TO THE UPPER OUTLET,BUT THE GASEOUS DIRT IS REMOVED FROM THE UPPER OUTLET EASILY BUT FROM THE LOWER OUTLET OCCASIONALLY.

Friday, January 17, 2020

हिमते मर्दान मर्दे खुदा ।
तुम्हारे भगवान ,परमात्मा,अल्लाह,खुदा,वाहेगुरु,गॉड उन्हीं की मदद करते  हैं जो खुद अपनी मदद करते हैं जैसे आज कल सरकार के भुलावे के बावजूद,हम सभ अपने धरम और जाती को भूल कर अपने असली जीवन की जरूरतों और मसलों के लिए लड़ रहे हैं । यह पॉलिटिशियन लुटेरे हमें कभी भी एक साथ देखना नहीं चाहते कियुँकि इनके षड यंत्रों की यहां दाल नहीं गलती है ।
यूरेशियन आतंकवादी आरएसएस,बीजेपी और मूलनिवासी ।
यूरेशियन आतंकवादी  आरएसएस और बीजेपी और मूलनिवासिओं की इस युग परिवर्तन के लिए जबरदस्त लड़ाई में जहां बामसेफ और बहुजन क्रांति के वामन मेष राम जी पहले नंबर पर हैं फिर दुसरे नंबर पर भीम आर्मी के चन्दर शेखर अज्ज़ाद हैं, तीसरे नंबर पर बहु जन पार्टी की मायावती का कहीं भी किसी भी किरिया में नाम नहीं है ।वह भी मोदी जी की तरह अपनी ईगो को ही चमकाने के लिए मूर्तियों का सहारा लेती  ही देखी गई है,शायद वह बीजेपी की पुलिस और सी बी आई से डर कर चुप ही रहती है या बीजेपी का समर्थन ही करती रहती  है  । इन के इलावा,अपने ही बल पर लड़ने वाले जैसे बाबा साहिब के पोते,और  कई और  इंटेलेक्टुअलज   अपनी अनथक कोशिशों से इस लड़ाई में सहयोग दे रहे हैं ।






डीएनए ।
हरयाणा में राखी गाढ़ी के कंकालों के डीएनए से यह यूरेशिया से आए विदेशी आरएसएस और बीजेपी के ब्राह्मणों के डीएनए का वैज्ञानिक पता चल गया है  है, जो कि उल्टा अपनी भारतीय शहरी होने के झूठे सबूत को छुपाने के लिए, आज यहां के मूल निवासी रहने वाले मूलनिवासियों का ही  सबूत मांगने लगे हुए हैं । अगर कोई भारत से बाहर जाएगा यह यही आरएसएस और बीजेपी के ब्राह्मण हैं,  जिन को पुराने ज़माने में राक्षश कहा करते थे,यह राक्षस ही अपने आप को ब्राह्मण बता कर भारत में आए थे, और फिर अपने झूठे ग्रन्थ मनुस्मिरीति  वगैरा लिख कर यहां के मूलनिवासियों को गुम राह करने के लिए, मनु स्मिरीति वाला जालिमाना ब्राह्मण धरम चलाए थे ।

युग द्रष्टा ।
यह पुराने युग से ले कर देवता और राक्षश बुद्धि के इंसानों की कहानियां काल्पनिक नहीं हैं ,यह इंसान की साइकोलॉजी है । ये अच्छाई और बुराई का विभाजन है जो सदा से ही,महाभारत और कृष्ण जी  के ज़माने से चला आरहा है । महाभारत की कहानी उस ज़माने की बढ़ी हुई बुराई के खात्मे की ही कहानी है ,जो आज भी देखने और परखने में आ रही है ।



Thursday, January 16, 2020

बे मौत मरना ।
जो १०० % झूठे मोदी का विश्वाश करेगा,
वह तो अवशय ही बे मौत से मरेगा ही मरेगा ।

मोदी जी,
मोदी तुम अफीम के नशे में धुत हो कर  सरकार चला रहे हो,सरकार का खज़ाना बिलकुल खाली कर दिया है , इंडस्ट्री बेचने में लगे हुए हो,५ साल में बनाया तुम ने कुछ नहीं है, सिवाए अम्बानी और अडानी के तलवे चाटने के ,जाग जाओ अगर अपने आप को बचाना चाहते हो नहीं तो अपने गुरु आरएसएस समेत इस दुनिया से उठा लिए जाओगे ।


THE GOD.
THE GOD IS THE GASSES AND ELECTROMAGNETISM OF THE DIVINE SPACE AROUND YOU WHICH YOU ARE NOT AWARE OF ,SIMILAR TO THE SEA WATER AROUND THE FISH WHICH SHE IS NOT AWARE OF.
मोदी सरकार का जुलम ।
मोदी सरकार बीजेपी के काले धन से आरएसएस के गुंडों और पुलिस को पैसे दे कर, विरोध करती जनता के ऊपर जुलम करा रही है और शांति पूर्वक हो रहे कानूनन विरोध को फ़ैल करने की कोशिश कर रही है ।

मोदी सरकार वोटों से पहले जनता के आगे तो हाथ जोड़ती है और फिर बाद में थपड और डंडे मरवाती है ।

Wednesday, January 15, 2020

THE EURASIAN TERRORISTS.
AS THE RSS AND BJP ARE THE EURASIAN TERRORISTS AND FOR MAKING INDIA THEIR BIG DEN THEY WANT TO BRING ALL THE SURROUNDING EURASIAN TERRORISTS TO INDIA THROUGH THEIR AMENDMENTS ACTS FOR CITIZENS,WHICH THE ORIGINAL INDIANS WILL NEVER ALLOW.
MODI JI,
DO NOT DIVERT OUR MIND WITH YOUR USELESS ACTS FROM OUR BASIC LIFE REQUIREMENTS AND TRY TO FULFILL THEM IMMEDIATELY LIKE,
1. UNEMPLOYMENT,
2. INCREASING PRICES,
3. DEVALUED RUPEE,
4. FALLING ECONOMY,
5.STOP PRIVATIZATIONS,
6.STOP MAKING STATUES AND MANDIRS,BUILD SCHOOLS,COLLEGES,UNIVERSITIES,INSTITUTIONS,SCIENTIFIC TEMPER,MEDICAL INSTITUTIONS,AND RESEARCH INSTITUTIONS.
7. DO NOT CREATE HATE AMONG RELIGIONS AND CASTES,
8. RPLACE EVM WITH BALLOT PAPER,
9. STOP CORRUPTION ,
10. PROVIDE HOUSES,ELECTRICITY,DRINKING WATER ETC. TO ALL.
11. MAINTAIN SECULAR CULTURE,
12. EDUCATION FOR ALL.
13.PROVIDE THE SCIENCE AND TECHNOLOGY IN ALL THE LABOURIOUS FIELDS.
14. GIVE BETTER ROADS AND TRANSPORT,RALWAYSAND MODERN AIRWAYS.

15. IMPROVE ENVIRONMENT FOR A BETTER LIVING.

IF YOU ARE UNABLE TO PROVIDE THESE WITHIN YOUR 4 YEARS REMAINING PERIOD THEN RESIGN AND GO TO YOUR HOME.
वाष्पीकरण और आसमान से गिरते हुए अमृत के  डरोपज ।
वाष्पीकरण पानी से भाफ बनने की किरिया है जब कि आसमान से गिरते हुए पानी के डरोपज अमृत तुल्य हैं । इन डरोपज को अपने अंदर  में फ्लेम के रूप में बैठाओ ।फ्लेम और ड्राप का एक ही रूप होता है ।

धर्मों को बनाने वाला मन।
जब धर्मों के बनाने वाला पानी से बना मन का शिव लिंग  जो कांशसनेस को सात रंगी पींघ में बांटता है,धवस्त हो कर जमीन पर गिर जाता है तभी कांशसनेस की रौशनी का उज्यारा हो जाता है और अज्ञान मई अँधेरा नष्ट हो जाता है 



THE SCIENCE OF THE RELIGIONS AND THE TERRORISTS.
THE RELIGIONS ARE THE DIVIDED RAIN BOW COLOURS OF THE ONE CONSCIOUSNESS,THE LIGHT OR THE ENLIGHTENMENT.
BUT THE DARKNESS HAS NO RELIGION LIKE OF EXTREMISTS AND TERRORISTS LIKE THE AFGAN TERRORISTS,ARAB TERRORISTS,SISI TERRORISTS,ISI TERRORISTS OF PAKISTAN,BANGLADESH TERRORISTS,OR THE EURASIAN TERRORISTS,THE PRESENT BRAHMANS LIVING IN INDIA SINCE THOUSAND YEARS AS THE RSS AND BJP OTHER THAN MOOLNIWASIS [THE ORIGINAL RESIDENTS OF INDIA AS PER THEIR DNA.]
देश के हालात ।
तालाब का पानी बुरी तरह से हिला कर,इस की मछलियां मारने वाले, मोदी,शाह,योगी जैसे दरिंदे  बहुत मिल जाएंगे लेकिन इस पानी को स्टिल करके नीतारने वाले,अरविन्द केजरीवाल जैसे  फ़रिश्ते बहुत कम मिलेंगे ।

THE TRUTH OF THE LIFE.
THE HAPPINESS IS LIKE A MOUNTAIN AND THE SADNESS IS LIKE A VALLEY OR A LAKE.
SATYA.
SATYA IS THE STILL SPACE WITHOUT ANY WAVE IN IT.
ASATYA IS THE WAVY DISTURBANCE IN IT.
भगवान् ।
यह महान मूरख, जिनकी बुद्धि इतनी मोटी और बे समझ है, कि भगवान् को पथरों की मूर्तियों में समझते हैं,वह सूख्श्म इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों को किया समझेंगे ।


Tuesday, January 14, 2020

भारत का कोई भी क़ानून ।
भारत की किसी भी सरकार का वही कन्नून मानने के योग्य है,जो जनता के जीवन के लिए सुख देने वाला हो ना कि दुःख देने वाला हो ,कोई वितकरा न पैदा करे,किसी का दिल ना दुखाए और संविधान के मुताबिक हो ना कि हुक्मरानों के गंदे और कम्युनल मन के मुताबिक बनाया गया षड यांतरकारी कानून हो और जो जनता के शांत मई और सेक्युलर जीवन को तहस नहस करदे ।


भारत की बीजेपी सरकार ।
भारत की बीजेपी सरकार वही काम कर  रही है कि जैसे,कोई गोरे रंग वाला देश कहे कि हम दुनिया भर के गोर रंग के लोगों को अपना सिटीजन बनाएंगे और काले रंग  वालों को   नहीं  बनाएँगे   ।