Wednesday, March 29, 2023

PAAKHAND.

 पाखण्ड। 

भारत में पाखंडों का दौर  है,जिसमें हिन्दू पाखंडियों का, हवा को हनुमान का नाम दे कर, लोगों के उपचार करने के पाखंड का जोर है। कुदरत की धरती के ,पानी के भाफ, बादलों, बारिश और बर्फ  के रूपों ,अट्मॉस्फेरे के गैसेज जैसे ऑक्सीजन,नाइट्रोजन,कार्बन डाइऑक्साइड,हाइड्रोजन को अलग अलग मूर्तियों के नाम दे कर और उन की पूजा करवा कर, लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।इलेक्ट्रिसिटी , मैग्नेटिस्म, लाइट,X-रेज़,गामा रेज़ और कॉस्मिक  रेज़ का तो इनको कोई गियान ही नहीं है। भारत के अनपढ़ और भोले भाले लोगों को इन ब्राह्मणों लोगों ने सदियों से बेवकूफ और मूरख बना रखा है।   

No comments:

Post a Comment